बांग्लादेश को हराकर भावुक हुई अफगान टीम, राशिद खान हेड कोच ट्रॉट को गले लगाकर रोए


नई दिल्ली (ए)। टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 का आखिरी मुकाबला रोमांच से भरा रहा। बांग्लादेश को 8 रन से हराकर अफगानिस्तान पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचा। जहां एक तरफ अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ियों की आंखों में खुशी के आंसू थे, वहीं, दूसरी तरफ बांग्लादेश का खेमा निराश था। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी टूट गईं।

टी-20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट स्टेज में पहली बार अफगानिस्तान ने अपनी जगह बनाई है। टीम ने 116 रन के छोटे टोटल को डिफेंड कर बांग्लादेश को 8 रन से हराया। अफगानिस्तान के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। यहां तक पहुंचने के लिए अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीम को हराया। जीत के साथ अफगानिस्तान टीम भावुक हो गई। कप्तान राशिद खान टीम के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट को गले लगाकर रोने लगे।

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी की। उन्होंने 10 गेंदों में 19 रन की पारी खेली और आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर टीम का स्कोर 115 तक पहुंचाया। वहीं, गेंदबाजी में चार विकेट झटके। जीत का बड़ा श्रेय उनको देने के लिए फजलहक फारूकी ने कप्तान राशिद को कंधे पर उठा लिया और ग्राउंड का चक्कर लगाया।

​​​​अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज का टीम को सेमीफाइनल में क्वालिफाई कराने में अहम योगदान रहा। वह 281 रन बनाकर वर्ल्ड कप 2024 के टॉप स्कोरर हैं। इस मैच में भी उन्होंने 43 रन की पारी खेली। हालांकि, कीपिंग के दौरान लगी चोट के चलते वह डगआउट में बैठे ही जीत का जश्न मना रहे थे। वहां वह अपने आंसू को रोक नहीं पा रहे थे।