Bijapur : चुनाव हारने के बाद महेश गागड़ा का बड़ा आरोप, कहा- कांग्रेस का एजेंट बनकर काम कर रहे थे कलेक्टर-एसपी


बीजापुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। बीजापुर विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी रहे महेश गागड़ा ने कलेक्टर राजेंद्र कटारा और पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेंय पर कांग्रेस एजेंट के रूप में विधायक विक्रम के पक्ष में मतदान और मतगणना कराने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कलेक्टर राजेंद्र कटारा पर जनादेश को कुचलने का आरोप उन्होंने लगाया है।

भाजपा दफ्तर में सोमवार को प्रेसवार्ता लेकर महेश गागड़ा ने यह गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आचार संहिता प्रभावशील होने से पहले से ही भाजपा कलेक्टर-एसपी के कृत्यों को लेकर निर्वाचन आयोग से शिकायत करती रही है। गागड़ा ने कहा कि कलेक्टर के विरूद्ध भाजपा के पास ढेरों सबूत हैं जिसमें पंचायत सचिव से लेकर अधीक्षकों की बैठक लेकर उन पर कांग्रेस के पक्ष में काम करने का दबाव डाल रहे थे।

उन्होंने कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अफसर से उन्हें ऐसी उम्मीद नहीं थी। अधीनस्थ अफसर-कर्मियों पर ना सिर्फ दबाव डाला गया था, बल्कि विधायक निवास से तैयार सूची के आधार पर पीठासीन अफसरों को बदलने में कलेक्टर पीछे नहीं थे। उन्होंने कहा कि बीजापुर में पिछले पांच सालों में कलेक्टर के जरिए डीएमएफ समेत अन्य मदों में जितने भी निर्माण कार्य हुए हैं, सबकी जांच कराई जाएगी। जहां भी भ्रष्टाचार की शिकायत मिलती है तो जिम्मेदार अफसर-कर्मी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।