अजय बंगा बने वर्ल्ड बैंक के नए अध्यक्ष, बाइडेन ने कहा- एक परिवर्तनकारी लीडर

नई दिल्ली: ब्रिटेन से लेकर अमेरिका और पूरे विश्व में भारतीयों का डंका बज रहा है। पहले भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने, और अब भारतीय मूल के अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अगले अध्यक्ष बन गए हैं। अजय बंगा के अध्यक्ष बनते ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उनकी तारिफ करते हुए कहा कि बंगा एक परिवर्तनकारी लीडर होंगें।

नई दिल्ली: ब्रिटेन से लेकर अमेरिका और पूरे विश्व में भारतीयों का डंका बज रहा है। पहले भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने, और अब भारतीय मूल के अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अगले अध्यक्ष बन गए हैं। अजय बंगा के अध्यक्ष बनते ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उनकी तारिफ करते हुए कहा कि बंगा एक परिवर्तनकारी लीडर होंगें।

पिछले महीने ही राष्ट्रपति बाइडेन ने नए अध्यक्ष के रूप में अजय बंगा का समर्थन किया था। वर्ल्ड बैंक के वर्तमान अध्यक्ष डेविड मलपास ने करीब 1 साल पहले अपने पद को छोड़ने की घोषणा की थी। आपको बता दें कि इससे पहले अजय बंगा मास्टरकार्ड के सीईओ थे।

2 जून से संभालेंगे पदभार

अजय बंगा को पांच सालों के लिए विश्व बैंक का सीईओ बनाया गया है। अजय बंगा 2 जून से डेविड मालपास की जगह लेंगें। बाइडेन ने बंगा के अध्यक्ष बनने पर कहा कि वह सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों को एक साथ लाने में अभिन्न अंग होंगे। बाइडेन ने कहा कि इस समय फाइनेंशियल डेवलपमेंट में मूलभूत परिवर्तनों की शुरुआत करने के जरूरत है और बंगा इसे अच्छे से निभाएंगे।