Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में हर रोज इतने फ्रॉड और स्कैम हो रहे हैं कि सरकार भी इनसे परेशान है। कभी-कभी इन स्कैमर्स की गिरफ्तारी होती है लेकिन हर समय इन्हें ट्रैक करना सरकार के लिए भी चुनौती है। कुछ दिन पहले ही दूरसंचार विभाग ने देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स स्कैम 401 को लेकर अलर्ट जारी किया है। दूरसंचार विभाग ने एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा है कि किसी के कहने पर 401 डायल ना करें। इसकी मदद से आपके सभी कॉल किसी नए नंबर पर डायवर्ट किए जा सकते हैं और फिर आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है।
क्या है डायल 401 स्कैम?
साइबर ठग लोगों को फोन करके कुछ बातों में भरमाते हैं और फिर 401 डायल करने के लिए कहते हैं। इस नंबर के साथ ठग आपको अपने नंबर को भी डायल करने के लिए कहते हैं। वे कुछ इस तरह से बात करते हैं… सर, पार्सल कैंसिल करने के लिए 401 और यह…(ठग का नंबर) डायल करें। ऐसा करते हैं कि आपके फोन नंबर पर आने वाले कॉल और ठग के नंबर पर फॉरवर्ड हो जाते हैं।
कैसे अपने जाल में फंसाते हैं ठग?
ये साइबर ठग लोगों को फोन करके कहते हैं कि आपका एक पार्सल आया है, कृपया डिलीवरी के लिए एड्रेस कंफर्म करें। जब आप कहते हैं कि हमने तो कोई पार्सल मंगाया ही नहीं है तो वे कहते हैं कि ठीक है लेकिन यह पार्सल आपके नंबर पर बुक हुआ है तो आपको कैंसिल कराना होगा।
पार्सल कैंसिल कराने के लिए वे 401 डायल करने के लिए कहते हैं और इसी के साथ उस नंबर को भी डायल करवाते हैं जिस पर उन्हें कॉल को फॉरवर्ड कराना होता है। इसके बाद आपके नंबर पर आने वाले कॉल ठग के नंबर पर फॉरवर्ड हो जाते हैं। उसके बाद वह आपके नंबर से नया सिम कार्ड लेता है और आपका नंबर बंद हो जाता है। सिम कार्ड जारी होते ही ठग आपके बैंक अकाउंट में भी सेंध लगा देता है
15 अप्रैल से बंद होने जा रही यह सर्विस
इस तरह के फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दूरसंचार विभाग ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को स्स्ष्ठ आधारित कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस को बंद करने का आदेश दिया है। 15 अप्रैल 2024 के बाद देश में कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस बंद हो जाएगी। विभाग की ओर से इस संबंध में एक नोटिस जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि स्स्ष्ठ आधारित कॉल फॉरवर्डिंग के सभी लाइसेंस 15 अप्रैल से अवैध हो जाएंगे, हालांकि उससे पहले खतरा है।
विभाग की ओर से यह फैसला ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए लिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्स्ष्ठ एक फीचर है जिसकी मदद से एक निर्धारित कोड डायल करके कई सर्विसेज को किसी नंबर पर एक्टिव और इनएक्टिव किया जा सकता है। ढ्ढरूश्वढ्ढ नंबर भी स्स्ष्ठ कोड से ही पता लगाया जाता है।
गलती से कॉल फॉरवर्ड हो जाने पर क्या करें?