अजब-गजब : नामांकन के लिए लाया 10 हजार के सिक्के, इतने घंटे बस गिनते रहे

कर्नाटक चुनाव। कर्नाटक के विधानसभा चुनाव होने में सिर्फ 20 दिन का समय बचा हुआ है. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख कल (20 अप्रैल) है. चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं, इन बड़े-बड़े दलों के प्रत्याशी के पास चुनाव लड़ने के लिए लाखों-करोड़ों रुपये की पूंजी है.

कर्नाटक चुनाव। कर्नाटक के विधानसभा चुनाव होने में सिर्फ 20 दिन का समय बचा हुआ है. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख कल (20 अप्रैल) है. चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं, इन बड़े-बड़े दलों के प्रत्याशी के पास चुनाव लड़ने के लिए लाखों-करोड़ों रुपये की पूंजी है. लेकिन, एक ऐसा निर्दलीय प्रत्याशी भी है, जिसने चुनाव लड़ने के लिए राज्य की जनता से चंदा लेकर पैसा इकठ्ठा किया है. इसके पास एक-एक रुपये के सिक्कों के रुप में दस हजार रुपये की राशि एकत्रित हो गई, जिसे थैले में लेकर वो नामांकन करने पहुंचा. निर्दलीय प्रत्याशी ने जब अधिकारियों की टेबल पर सिक्कों से भरा थैला रखा तो वहां मौजूद अधिकारी ये देखकर हक्के-बक्के रह गए.

कर्नाटक के विधानसभा चुनाव होने में सिर्फ 20 दिन का समय बचा हुआ है. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख कल (20 अप्रैल) है. चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं, इन बड़े-बड़े दलों के प्रत्याशी के पास चुनाव लड़ने के लिए लाखों-करोड़ों रुपये की पूंजी है. लेकिन, एक ऐसा निर्दलीय प्रत्याशी भी है, जिसने चुनाव लड़ने के लिए राज्य की जनता से चंदा लेकर पैसा इकठ्ठा किया है. इसके पास एक-एक रुपये के सिक्कों के रुप में दस हजार रुपये की राशि एकत्रित हो गई, जिसे थैले में लेकर वो नामांकन करने पहुंचा. निर्दलीय प्रत्याशी ने जब अधिकारियों की टेबल पर सिक्कों से भरा थैला रखा तो वहां मौजूद अधिकारी ये देखकर हक्के-बक्के रह गए.

अधिकारियों को सिक्के गिनने में लगे दो घंटे 
इस प्रत्याशी का नाम यंकप्पा है. ये कर्नाटक के यादगिरी से एक युवा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहा है. विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए यंकप्पा ने यादगिरी स्थित कार्यालय में अधिकारियों को 10 हजार रुपये की डिपोजिट मनी एक-एक रुपये के सिक्कों में जमा की. वहीं, टेबल पर पड़े एक-एक के सिक्कों को गिनने में अधिकारियों को दो घंटे से अधिक का समय लग गया, गिनते-गिनते उनकी हालत खराब हो गई.

निर्दलीय प्रत्याशी यंकप्पा ने इन सिक्कों को पूरे निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं और जनता से चंदा लेकर इकठ्ठा किया था. इस साल के चुनाव में प्रत्येक प्रत्याशी के लिए डिपोजिट मनी 10 हजार रुपये निर्धारित है. मतलब कि जो भी चुनाव लड़ेंगे, उन्हें जमानत के तौर पर 10 हजार रुपए जमा कराना होगा.