Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
नई दिल्ली। अपने परंपरागत बिजनेस के साथ मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की निगाह अब एफएमसीजी (FMCG) सेक्टर पर टिकी हुई है। रिलायंस के मुखिया ने जिस फॉर्मूले के जरिए टेलिकॉम सेक्टर में सफलता का स्वाद चखा है। अब उसी फॉर्मूले को एमएमसीजी सेक्टर में अपनाने जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने 90 के दशक की पॉपुलर सॉफ्ट ड्रिंक कैम्पा की रिलॉन्चिंग में भी इसके संकेत भी दिए थे।
याद करिए उस दौर को जब हम सभी को 1 जीबी इंटरनेट के लिए 250 रुपये तक खर्च करने पड़ जाते थे। लेकिन जियो ने आते ही टेलीकॉम दुनिया की तस्वीर को ही बदल कर रख दिया। शुरुआती कई महीनों तक जियो ने मुफ्त की सुविधा अपने ग्राहकों को दी। इस खास ऑफर की वजह से कुछ ही महीनों के अंदर रिलायंस जियो टेलीकॉम सेक्टर का बढ़ा प्लेयर बनकर उभरा। अब वही रणनीति मुकेश अंबानी की रिलायंस एफएमसीजी सेक्टर के लिए अपनाने जा रही है।
सॉफ्ट ड्रिंक सेगमेंट में रिलायंस ने कैम्पा के साथ प्राइस वार छेड़ दिया है। अब मुकेश अंबानी की रिलायंस एफएमसीजी सेक्टर में भी कंपनियों से टक्कर लेने का तैयार है। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड का ग्लिमर ब्यूटी सोप, गेट रियल नेचुरल सोप, और प्यूरिक हाइजीन सोप की कीमत 25 रुपये है। जबकि इसी सेगमेंट में लक्स में 35 रुपये -100 ग्राम, डिटॉल 40 रुपये में 75 ग्राम और संतूर 34 रुपये में 100 ग्राम का साबुन बेच रहा है।
कोका-कोला और पेप्सिको से भी टक्कर लेने का तैयार अंबानी!
इसी महीने का शुरुआत में कंपनी ने सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड कैप्मा को रिलॉन्च किया था। कंपनी ने 200 एमएल बॉटल के लिए 10 रुपये और 500 एमएल बॉटल के लिए 20 रुपये कीमत तय किया है। कंपनी की इस सॉफ्ट ड्रिंक सेगमेंट में सीधी टक्कर पेप्सिको और कोका-कोला से है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सॉफ्ट ड्रिंक का मार्केट 8.85 अरब डॉलर का है।