Ambedkar Bhawan Sector-6 Bhilai :  सर्व रविदास समाज छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित प्रतिनिधि सम्मेलन


Ambedkar Bhawan Sector-6 Bhilai :  भिलाई । सर्व रविदास समाज छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित बैठक व प्रतिनिधि सम्मेलन अंबेडकर भवन सेक्टर-6 मे मुख्य अतिथि तरूण बिजौरजी चर्म शिल्पकार बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन कार्यक्रम की अध्यक्षता दीनानाथ प्रसाद व विशिष्टअतिथि विजय मेहरा ,धमेंद्र चौरे,सुनील रामटेके (चेयरमैन सेल एसी एसटी फेडरेशन), लक्षमण जगने,मरोती जगने (डीसपी पुलिस विभाग ) नंदुराडेकर,डा.वेणुधर रौतिया, किशोर कनौजे, त्रिवेणी चौरे, विश्वशा राडेकर,तपसी मालेकर* उपस्थित रही। सर्वप्रथम गुरु रविदास जी , बाबासाहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा व छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किये। तत्पश्चात कार्यक्रम को आगे बढाते हुए समाज के विभिन्न पहलुओं पर समाज प्रमुख्यो ने अपने विचार प्रकट किये जिनमें मुख्यरूप से कृष्णा रायकर,के एल चौधरी,मनोज सेवतकर,आनंद रामटेके,बालाराम कोलते, सतीश चौरे, केदार कोरे,  उर्वशी पालेकर,मुरीत खरे ,धनराज पारडे ,विजय कश्यप आदि लोगों ने विचार वयक्त किए। भोजन उपरांत द्वितीय सत्र मे विजय मेहराजी,मनीक खरे व अन्य समाजिक बंधुओं द्वारा समाज की विभिन्न मांगो के सन्दर्भ मे अपने विचार वक्त किये। जिसमें समाजिक एकता , शासन प्रशासन मे भागीदारी ,आर्थिक शैक्षणिक व सहकारिता के क्षेत्रों मे समाज की सहभागिता व विभिन्न समाजिक मुद्दों पर गहन चिंतन मनन करते हुए।प्रदेश मे निवासरत रविदासजी के माऩने वालों मे रोटी बेटी का संबंध व युवक युवतियों के सामुहिक विवाह समाज मे कन्यादान योजनाओं तहत समाज को शासन से मदद दिलाने आदि गंभीर मुद्दो पर मुख्यअतिथि को ज्ञापन दिया गया ।

मुख्य अतिथि के आसंदी से समाज के द्वारा सोपे ज्ञापन पर तुरंत मुख्यमंत्री जी को अवगत करा कर हल कराने व प्रमुख्य मागों पर सहमति जताई एवं समाजहित मे राज्य सरकार द्वारा जा रहे कायों जिनमें समाज को रोजगार ऋण ,उधोग धंधों के लिए राज्य सरकार के माध्यम से समाज के विकास कार्यों की जानकारी दी। भिलाई राजीव नगर(छावनी) मे घटित समाज के संबंध हुई घटना पर तत्काल कार्रवाई कराने की बात कही और समाजिक एकता पर अपनी बात कही। इस घटना पर पीडित अशरफी देवी के परिवार की मदद करने वाले राजेश चौरे जी का मुख्य अतिथि ने स्वयं पुष्प हार से स्वागत किया व उनके कार्यों की प्रशंसा की।

Ambedkar Bhawan Sector-6 Bhilai कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित -राजेंद्र नगर पनाकर सुदर्शन रेडकर सिद्ध राम खरे विजय लाल रामकिशन ,गोविंद कनोजिया फुलुर कश्यप, सियाराम बघेल वीनू लांजी जीवन ,बालूराम मल्लिका ,श्याम सुंदर हटीले तैयार गोरे दिनेश मल्लिका मोहित मल्लिका चंद्र कुमार बिदानी ,लीला राम चौधरी, दुर्गेश भांडेकर ,नंदकुमार चौरे लक्ष्मी ,नारायणजैन जीवनलाल खरे खेलु राम पैगवार ,सरिता खरे सुखी राम ,पार्वती चौधरी, संजना लांजी लाल नारंगीमेहरा ,सुभद्रा चौधरी मोहित मलेकर ,लोचन मालेकर सुंदर राम ,सिंह खरे देवेंद्र रेडकर मनीष चौधरी ,सुभाष बघेल ,ईश्वर खरे उन्ना लांजी, उपेंद्र लांजी अमर जीत जैसवार,गोरखनाथ प्रसाद ,अजय गौतम,रामप्यारी फौजी,अधिवक्ता रंजीत दास, रामकिशन (मौसा) प्रदीप कुमार दीपक कुमार नितेश प्रसाद रवि शंकर प्रसाद कैलाश प्रसाद सुदर्शन प्रसाद,विनोद कश्यप जी,अनीता भारती, अर्जुनभारती,डॉ विनोद कुमार कश्यप, नेत्रपाल बर्मन जैन पनागर अनिल गजभिए अधिवक्ता अनिल कांबले सोखी अहिरवार ,सुनील अहिरवार, जागेश्वर राडेकर ,उपेंद्र लांजी,अजय रामपुरिक आदि सैकड़ों की संख्या मे उपस्थित हुए।। कार्यक्रम संचालन डॉ. मानिक खरे, कृष्ण रायकर व आभार प्रदर्शन विजय मेहरा ने किया !