Ambikapur Breaking : चुनाव में दारू मुर्गा कपड़ा लत्ता बाँटने की परम्परा से हटकर आइये लोकतंत्र की महत्ता को समझते हुए अच्छे प्रत्याशी का चयन करें


Ambikapur Breaking :  अंबिकापुर। युग निर्माण की कलम से:-चुनावी समर में दारू मुर्गा कपड़ा लत्ता बाँटने की परम्परा प्रजातन्त्र को काफी नुकसान पहुंचा रहा है. प्रत्याशी आज खर्चा कर रहे हैं. कल ठेकेदार बन कर लूट खसौट करते हैं.

जगह- जगह मार पीट की घटना का समाचार मिल रहा है. सही मायने में हम प्रजा तंत्र से काफी दूर ही हैं. समय को पहचाने लोभ लालच से अपने को अलग रख कर राष्ट्रीय हित में अच्छे प्रत्याशी को निष्पक्ष व स्वतन्त्र होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

Ambikapur Breaking :  भ्रष्टाचार ने हमें प्रत्याशी बनने से रोक दिया है. मामले में चुनाव आयोग भी कटघरे में है.

Ambikapur Breaking :  अच्छे लोगों को जनप्रतिनिधि बनने में बाधा डाली जा रही है ! मतदाता को लालच देकर भ्रष्टाचार को बढ़ाया जा रहा है!
आइये समय की माँग को पहचाने अच्छे प्रत्याशी को राष्ट्रीय समाज हित में स्वतन्त्र और निष्पक्ष मतदान अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें !
लोकतंत्र के महत्ता को समझें.