Ambikapur General Seat छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री की ओर से पेश की गई दावेदारी


Ambikapur General Seat अम्बिकापुर ! छत्तीसगढ विधानसभा चुनाव 2023 के लिये उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव की ओर से अम्बिकापुर सामान्य सीट से दावेदारी के लिये पार्टी के समक्ष अपना आवेदन आज प्रस्तुत कर दिया गया है।

उपमुख्यमंत्री की ओर से अम्बिकापुर सीट के लिये उनका आवेदन उनके प्रतिनिधी के रुप में पीसीसी उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव, पीसीसी महामंत्री द्वितेन्द्र मिश्रा एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता के द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अम्बिकापुर शहर के अध्यक्ष हेमंत सिन्हा एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अम्बिकापुर ग्रामीण विनय शर्मा के द्वारा स्वीकार किया गया।

Ambikapur General Seat प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा 18 अगस्त से 22 अगस्त तक विधानसभाओं के दावेदारों की ओर से आवेदन मांगे गये हैं। आवेदन विधानसभाओं के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है। आज आवेदन प्रस्तुत करने के प्रथम दिन जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन अम्बिकापुर विधानसभा सीट के लिये मात्र उपमुख्यमंत्री श्री टी0एस0 सिंहदेव की ओर से आवेदन आया है।

उपमुख्यमंत्री के दावेदारी के दौरान समर्थन में बडी मात्रा में जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजीव भवन में मौजूद थे। उपमुख्यमंत्री के जयजयकार के नारों के बीच उनका आवेदन प्रस्तुत किया गया है।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मधु सिंह, महापौर डॉ अजय तिर्की, मो इस्लाम, अरविंद सिंह, संजय विश्वकर्मा, संध्या रवानी, सीमा सोनी, सैयद अख्तर हुसैन, दुर्गेश गुप्ता, वीनू जायसवाल, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, अजय सिंह, विकल झा, अशफाक अलि, गुरुप्रित सिद्धू, आशीष वर्मा, अनूप मेहता, आलोक सिंह,चंद्रभूषण सिंह, मो0 कलीम अंसारी, शमा परवीन, मो0 काजू खान, नुजहत फातमा, रुही गजाला, गीता प्रजापति, गीता श्रीवास्तव, पूर्णिमा सिंह, सरला राय, पायल अग्रवाल, शकीला, हिमांशु जायसवाल, राजनीश सिंह, शुभम जायसवाल, रेहान रजा, राजन सिंह, विकास केशरी सहित काफी संख्या में समर्थक मौजूद थे।