डूबने की कगार पर अमेरिका का एक और बैंक, शेयरों में गिरावट

नई दिल्ली: अमेरिका में बैंकिंग संकट (US Banking Crisis) खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। वित्तीय संकट से जूझ रही अमेरिकी बैंक एक के बाद एक मुश्किल में घिर रहे हैं। सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) के डूबने के साथ शुरू हुआ अमेरिकी बैंकिंग संकट अब अगले फेज में पहुंच गया है। अब एक और बैंक संकट से घिर गया है।

नई दिल्ली: अमेरिका में बैंकिंग संकट (US Banking Crisis) खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। वित्तीय संकट से जूझ रही अमेरिकी बैंक एक के बाद एक मुश्किल में घिर रहे हैं। सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) के डूबने के साथ शुरू हुआ अमेरिकी बैंकिंग संकट अब अगले फेज में पहुंच गया है। अब एक और बैंक संकट से घिर गया है। अब अमेरिका का फर्स्ट रिपब्लिक बैंक (First Republic Bank) मुश्किल दौर से गुजर रहा है। शुक्रवार को करोबार बंद होने पर बैंक के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। एक ही झटके में बैंक के शेयर 30 फीसदी तक गिर गए। CNBC ने अपनी रिपोर्ट में फर्स्ट रिपब्लिक बैंक की हालात के बारे में लिखा है।

मुश्किल में अमेरिका का बैंक

सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक फर्स्ट रिपब्लिक बैंक की हालत को देखते हुए अमेरिका के बैंक ग्राहकों के पैसे को बीमा देने वाली कंपनी फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) अपने एक रिसीवर को बैंक में बिठा सकती है। इस खबर के आने के बाद बैंक के शेयर अचानक 30 फीसदी गिर गए। बैंक के शेयरों में अब तक बैंक का वैल्यू 50 फीसदी तक गिर चुका है। हालात ऐसे बने कि शेयरों में की ट्रेडिंग को कई बार रोकना पड़ा।