Amrit Bharat Station Scheme : पीएम ने लॉन्च की अमृत भारत स्टेशन योजना ,बैकुंठपुर के रेल्वे स्टेशन का होगा कायाकल्प


Amrit Bharat Station Scheme बैकुंठपुर –  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अमृत भारत स्टेशन योजना को लॉन्च किया। उन्होंने इस योजना के तहत पूरे भारत में 508 रेल्वे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। अमृत भारत स्टेशन योजना में कोरिया जिले के बैकुंठपुर रोड स्टेशन भी शामिल हैं।

Amrit Bharat Station Scheme भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि, प्रधानमंत्री ने अमृत भारत योजना के तहत बैकुंठपुर रेल्वे स्टेशन को जोड़ने से जिला विकास की दिशा मे मिल का पत्थर साबित होगा। श्री तिवारी ने कहा कि, स्टेशन पर स्थानीय विरासत और कला संस्कृति की झलक दिखेगी साथ ही प्राचीन विरासत को संजोया जाएगा। श्री तिवारी ने कहा कि, यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं को और बेहतर बनाने दिशा मे कार्य कर रहें है, स्टेशन पर अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार, लिफ्ट, एस्केलेटर, ट्रेवलेटर, एग्जीक्यूटिव लाउंज, वेटिंग एरिया, वाईफाई,दिव्यांगजन अनुकूल सर्वसुविधा युक्त सहित कायाकल्प के अन्य कार्य होंगे।