आनंद महिंद्रा के चाचा केशब महिंद्रा का निधन, 1.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति छोड़ गए

नई दिल्ली। भारत के सबसे उम्रदराज अरबपति और आनंद महिंद्रा के चाचा केशव महिंद्रा का 99 साल की उम्र में आज 12 अप्रैल 2023 को निधन हो गया है. उन्होंने 99 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है. इसकी जानकारी INSPACe के अध्यक्ष पवन के गोयनका ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है.

नई दिल्ली। भारत के सबसे उम्रदराज अरबपति और आनंद महिंद्रा के चाचा केशब महिंद्रा का 99 साल की उम्र में आज 12 अप्रैल 2023 को निधन हो गया है. उन्होंने 99 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है. इसकी जानकारी INSPACe के अध्यक्ष पवन के गोयनका ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. अपने ट्वीट में पवन गोयनका ने बताया कि बिजनेस जगत ने आज अपने सबसे महान व्यक्तित्व में से एक केशब महिंद्रा को खो दिया है. उनसे मुलाकात करना हमेशा शानदार रहता था. वह हमेशा बिजनेस, इकोनॉमिक्स और सोशल चीजों को शानदार तरीके से जोड़ने की प्रतिभा रखते थे.

फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट में हुए थे शामिल-

फोर्ब्स के द्वारा जारी किए गए के साल 2023 अरबपतियों की लिस्ट में केशब महिंद्रा का नाम भी शामिल था. उनका नाम 16 नए अरबपतियों के साथ इस लिस्ट में पहली बार शामिल हुआ था. उन्होंने 48 सालों तक महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन रहने के बाद साल 2012 में पद को छोड़ दिया था. फोर्ब्स की बिलिनियर्स लिस्ट के मुताबिक केशब महिंद्रा अपने पीछे 1.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति छोड़ गए हैं.