Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
भिलाई। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। शनिवार को चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। देश भर में कुल सात चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को, दूसरे चरण का 26 अप्रैल, तीसरे चरण का चुनाव 7 मई, चौथे चरण का चुनाव 13 मई, पांचवे चरण का 20 मई, छठे चरण का 25 मई और सातवें व अंतिम चरण का चुनाव 1 जून होगा। चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे।
चुनाव आयोग ने शनिवार को चुनावी कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। इसके अनुसार छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान होगा जिसमें 19 अप्रैल, 26 अप्रैल को दूसरे और सात मई को तीसरे चरण में मतदान किया जाएगा। चार जून को नतीजे आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 जून को होगा
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि19 अप्रैल, 26 अप्रैल और सात मई को तीन चरणों में छत्तीसगढ़ में मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल के पहले चरण में एक सीट बस्तर पर चुनाव होंगे। दूसरे चरण में कांकेर, महासमुंद व राजनांदगांव में चुनाव होंगे। छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण 7 मई को शेष सभी सीटों पर चुनाव होंगे। इनमें दुर्ग, रायपुर, कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ व सरगुजा में चुनाव होंगे। चुनाव के बाद सभी सीटों पर चार जून को नतीजे आएंगे।
देखें छत्तीसगढ़ का पूरा शेड़यूल…….