Assembly elections 2023 :  एफएसटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रूपए का गुड़ाखू पकड़ा


Assembly elections 2023 :  गौरेला पेंड्रा मरवाही-रायपुर । विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गठित एफएसटी की टीम ने जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रूपए का गुड़ाखू पकड़ा है।

Assembly elections 2023 :  इन जब्त किए गए गुड़ाखों की कुल कीमत 45 लाख रुपए बताई जा रही है। पूरा मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का है जहां एसएसटी टीम के द्वारा छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र कबीर चबूतरा में चेकिंग पॉइंट लगाकर चुनाव के मद्देनजर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

Assembly elections 2023 :   इसी दौरान दिल्ली से बेंगलुरु के लिए निकले कंटेनर कबीर चबूतरा के पास पहुंचा। जहां वाहन की चेकिंग करने पर पुलिस ने तीनों वाहनों में गुड़ाखू बरामद किया मामले में दस्तावेज की मांग की गई तो दस्तावेज में ई ई परमिट न होने के कारण एफएसटी टीम ने तीनों कंटेनर को जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई हेतु जीएसटी के अधिकारियों को सौंप दिया है।