कार्बन बेल्ट की बनी ASYNC A1 बाईक, 93 किलोमीटर रेंज! कीमत लॉन्च

टेक न्यूज। ASYNC ने A1 इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) लॉन्च की है। इसे ऑल टेर्रेन बाइक का टैग दिया गया है। यानि कि इलेक्ट्रिक बाइक को हर तरह के रास्तों पर चलाया जा सकता है। इस ई बाइक में 1200W की मोटर लगी है जिससे कि यह 22 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड पर दौड़ सकती है।

टेक न्यूज। ASYNC ने A1 इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) लॉन्च की है। इसे ऑल टेर्रेन बाइक का टैग दिया गया है। यानि कि इलेक्ट्रिक बाइक को हर तरह के रास्तों पर चलाया जा सकता है। इस ई बाइक में 1200W की मोटर लगी है जिससे कि यह 22 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड पर दौड़ सकती है। कंपनी ने इसका एक प्रो वर्जन भी पेश किया है जिसमें 1920 Wh बैटरी मिलती है। स्टैंडर्ड वर्जन में कंपनी ने 47 किलोमीटर की रेंज दी है, जो कि 960Wh बैटरी के साथ आती है। वहीं प्रो वर्जन में 93 किलोमीटर रेंज बताई गई है। 

ASYNC A1 Electric Bike Price, availability

ASYNC इलेक्ट्रिक बाइक को Indiegogo क्राउड फंडिंग के माध्यम से लांच किया गया है। इलेक्ट्रिक बाइक को फिलहाल अमेरिकन मार्केट में खरीद के लिए उपलब्ध करवाया गया है। इसकी कीमत 1899 डॉलर (लगभग 1,55,000 रुपये) से शुरू होती है। जबकि प्रो वर्जन की कीमत 2399 डॉलर (लगभग 1,96,000 रुपये) बताई गई है।

ASYNC A1 Electric Bike Power, Range, Features

ASYNC A1 में कार्बन बेल्ट का इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से इसमें मेंटेनेंस की बहुत कम जरूरत पड़ती है। कार्बन बेल्ट का एक और फायदा ये बताया गया है कि इससे बाइक चलते समय शोर भी कम करती है, और राइड स्मूद महसूस होती है। इसमें 4 पिस्टन हाइड्रॉलिक ब्रेक्स लगे हैं। ई-बाइक में 20×4 इंच के मोटे टायरों का इस्तेमाल किया गया है। जिसके कारण ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर चलते हुए यह ज्यादा स्टेबल रहती है।