Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Audio viral : डिंडोरी ! भाजपा नेता का ट्रांसफर के नाम पर पैसे लेने का ऑडियो वायरल ,मंडल अध्यक्ष बोले ऑडियो से हुई छेड़छाड़ फसाने की हो रही कोशिश ,समनापुर भाजपा मंडल अध्यक्ष को भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया नोटिस जारी मांगा जबाव
Audio viral : मुख्यमंत्री शिवराज के शासन में डिंडोरी के भाजपा नेता तबादला उद्योग चला रहे हैं ,पहले अधिकारियों का ट्रांसफर कराया जाता है, फिर ट्रांसफर रोकने पैसे मांगे जाते है। इन दिनों समनापुर के भाजपा मंडल अध्यक्ष का सोशल मीडिया में वायरल हो रहा कथित ऑडियो चर्चा का विषय बना हुआ है ।
इस ऑडियो में समनापुर भाजपा मंडल के अध्यक्ष हेमसिंह राजपूत स्वास्थ्य विभाग की एक एएनएम का ट्रांसफर रुकवाने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष के नाम पर पैसों की मांग कर रहे हैं इतना ही नही एएनएम के भाई चैनसिंह से बीजेपी मंडल अध्यक्ष अपने भांजे के एकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की बात कह रहे हैं हालाकि हम वायरल ऑडियो की पुष्टि नही करते है इधर चेनसिंह ने मंडल अध्यक्ष के बताए एकाउंट पर पन्द्रह हजार रुपये ट्रांसफर भी कर दिए जिसकी पुष्टि मंडल अध्यक्ष के भांजे खुद कर रहे हैं लेकिन उनका कहना है कि ये पैसे मेरे एकाउंट में कैसे आये उसकी उन्हें कोई जानकारी नही है वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बता रहे हैं ,तो वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष इस मामले को चुनावी साजिश बताकर मामले की जांच कराने की बात कह रहे हैं।