ICC रैंकिंग में नंबर वन ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत खत्म, ये टीम बनी नंबर वन

नई दिल्ली. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया टेस्ट में नंबर-1 बन गई है. मंगलवार को आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर भारत टेस्ट में नंबर-1 बना. इसके साथ ही टॉप पर 15 महीने से ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत खत्म हो गई.

नई दिल्ली. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया टेस्ट में नंबर-1 बन गई है. मंगलवार को आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर भारत टेस्ट में नंबर-1 बना. इसके साथ ही टॉप पर 15 महीने से ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत खत्म हो गई. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है, उससे पहले ही टीम इंडिया टेस्ट में नंबर-1 हो गई.

भारत वर्तमान में 121 अंकों के साथ टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर है. जबकि ऑस्ट्रेलिया 116 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. इस साल की शुरुआत में, भारत ने लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने में सफलता हासिल की थी और ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से टेस्ट सीरीज में मात दी थी.

आईसीसी की एनुअल रैंकिंग अपडेट से पहले, ऑस्ट्रेलिया 122 अंकों के साथ शीर्ष पर था और भारत उससे तीन अंकों (119) से पीछे था. आईसीसी की एनुअल रैंकिंग में मई 2020 से अबतक पूरी हुई सभी टेस्ट शामिल हैं. मई 2022 से पहले खत्म हुई सीरीज की हिस्सेदारी 50 फीसदी और बाकी सभी सीरीज का वेटेज 100 फीसदी होता है. वहीं टी-20 रैकिंग में भी टीम इंडिया का जलवा बरकरार है और वह पहले पायदान पर बरकरार है. दूसरे स्थान पर इंग्लैंड है. वनडे रैकिंग में टीम इंडिया तीसरे स्थान पर है.