बदायूं हत्याकांड : बरेली से पकड़ाया दूसरा आरोपी जावेद, पुलिस के डर से थाने में किया सरेंडर


बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं में दिल दहला देने वाले हत्याकांड में पुलिस ने दूसरे आरोपी जावेद को भी दबोच लिया है। हत्याकांड के बाद से फरार चल रहे जावेद की तलाश में पुलिस ने कई टीमें लगा दी थी। पुलिस के डर से आरोपी जावेद ने खुद थाने पहुंचकर सरेंडर किया। सरेंडर करने से पहले एक वीडियो भी जारी जिसमें वह कह रहा है कि उसने कुछ नहीं किया सबकुछ उसके भाई साजिद ने किया था। जावेद के गिरफ्तार होने के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि हत्या की वजह का खुलासा हो सकेगा। जावेद पर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में मंगलवार की शाम को मंडी समिति पुलिस चौकी से 500 मीटर दूर स्थित बाबा कॉलोनी में एक ठेकेदार विनोद ठाकुर के दो बेटों आयुष (13) और अहान (6) की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। ठेकेदार के मकान के सामने हेयर सैलून चलाने वाले साजिद ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के तीन घंटे के बाद पुलिस ने मौके से करीब दो किमी दूर घेराबंदी कर आरोपी साजिद को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। मुठभेड़ में इंस्पेक्टर गौरव विश्नोई भी घायल हुए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बदायूं के एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया आरोपी जावेद को बरेली से गिरफ्तार कर लिया गया है। जावेद वहां की बारादरी पुलिस चौकी में खुद को सरेंडर करने पहुंचा था इसके बाद वीडियो भी जारी किया। वीडियो में एक युवक ऑटो में बैठा दिखाई दे रहा है। वह अपना नाम जावेद बता रहा है। वह कहता है कि उसने कुछ नहीं किया है। जो कुछ भी किया है, उसके बड़े भाई ने किया है। पुलिस जावेद से पूछताछ कर रही है।