प्रीमियम अवतार में बजाज का E-चेतक, सिर्फ 10 हजार में ला सकते हैं घर


नई दिल्ली. हर दिन लॉन्च हो रहे एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटरों को अब सीधी टक्कर देने के लिए बजाज ऑटो ने कमर कस ली है. कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का प्रीमियम वेरिएंट मार्केट में लॉन्च कर दिया है. स्कूटर को लेकर जो उम्मीद की जा रही थी बजाज ने उससे भी कहीं ज्यादा प्रीमियम फील के साथ ही फीचर्स भी दिए हैं. साथ ही इसकी बेहतरीन रेंज इसको ई स्कूटरों की भीड़ में अलग खड़ा करेगी. चेतक प्रीमियम के लॉन्च के साथ ही अब ओला एस1, एथर 400x, हीरो विदा जैसे नामचीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है. हालांकि स्कूटर की कीमत कुछ ज्यादा है लेकिन बेहतरीन फाइनेंस ऑप्‍शंस के चलते आप इसे आसानी से कम डाउनपेमेंट पर खरीद सकते हैं.

बजाज ऑटो से मिली जानकारी के अनुसार अब हर महीने कंपनी चेतक की 10 हजार से ज्यादा यूनिट्स बनाने में सक्षम है. वहीं चेतक की बिक्री भी हर महीने तेजी से बढ़ रही है जिसको देखते हुए कंपनी को उम्मीद है कि चेतक प्रीमियम भी लोगों को पसंद आएगा.

क्या है कीमत
बजाज चेतक की कीमत 1.22 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है. वहीं चेतक प्रीमियम की बात की जाए तो ये 151910 रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध है. इसी के साथ चेतक पर फाइनेंस ऑप्‍शंस भी अवेलेबल हैं. जिसके चलते आप स्कूटर को 10 हजार रुपये के डाउनपेमेंट पर आसानी से खरीद सकते हैं. वहीं इसकी किस्त भी काफी कम आएगी. वहीं कुछ शहरों में जीरो डाउनपेमेंट की स्कीम भी लागू है.

रेंज भी बेहतरीन
चेतक प्रीमियम को बजाज ने नए इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोग्राम के साथ लॉन्च किया है. स्कूटर की रेंज भी काफी बेहतर दी गई है. जहां पहले चेतक 80 से 85 किमी. की रेंज दे रहा था वहीं प्रीमियम सिंगल चार्जिंग पर 105 किमी. की रेंज देगा. कंपनी ने चेतक प्रीमियम की बुकिंग भी शुरू कर दी है. इसकी डिलीवरी अप्रैल 2023 के बाद मिलेगी. वहीं चेतक डीलरशिप नेटवर्क 60 से ज्यादा शहरों में फैला है और आने वाले समय में बजाज इसे और बढ़ाने जा रही है.

Bajaj Chetak प्रीमियम एडिशन के ख़ास फीचर्स : 

  • इसके अलावा प्रीमियम टू-टोन सीट,
  • बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर्स,
  • सैटिन ब्लैक ग्रैब रेल और मैचिंग पिलियन फुटरेस्ट कास्टिंग्स
  • हेडलैंप केसिंग, ब्लिंकर्स और सेंट्रल ट्रिम एलिमेंट्स
  • बजाज चेतक प्रीमियम एडिशन पहले की ही तरह मेटल बॉडी और ऑनबोर्ड चार्ज के साथ आता है.