Balodabazar News Fraud नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, शिक्षक पर जल्द होगी निलंबन की कार्यवाही


Balodabazar News Fraud बलौदाबाजार ! जिला के कसडोल थाना क्षेत्र के कटगी के रहने वाले शिक्षक दिलहरण देवांगन पर जल्द ही निलंबन की कार्रवाई हो सकती है ! दरअसल पेशे से सरकारी शिक्षक दिलहरण देवांगन के खिलाफ धारा 420 के तहत रूपए लेकर नौकरी ना लगाने के आरोप में कसडोल थाना में मामला दर्ज है !


आरोपी दिलहरण देवांगन बिलासपुर जिले के कोटा ब्लाक के उमरिया दादर में शिक्षक वर्ग 1 के पद पर पदस्थ है ! आपको बताते चलें कि कसडोल थाना में आरोपी दिलहरण देवांगन के विरुद्ध अरुण देवांगन ने अपराध पंजीबद्ध कराया है कि उसने उसकी पत्नी और उसके भाई की नौकरी लगाने के नाम पर , साथ ही ग्राम सरवानी के तीन व्यक्तियों की नौकरी लगाने के नाम पर 20लाख रुपए से भी अधिक की धोखाधड़ी की है !
Balodabazar News Fraud आरोपी दिलहरण देवांगन ने वार्ड बॉय , नर्स , मंडी निरीक्षक के साथ ही वनरक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है !

मिली जानकारी के अनुसार एफआईआर दर्ज होने के बाद से आरोपी शिक्षक दिलहरण देवांगन स्कूल नहीं जा रहा है ! ऐसे में स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है! इस मामले को लेकर बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार कौशिक ने कहा कि आरोपी शिक्षक के गिरफ्तार होते ही 24 घंटे के अंदर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी ! साथ ही स्कूल ना जाने की बात पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि उसकी तनख्वाह नहीं बनेगी ! जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक की लगातार अनुपस्थिति पर कहा कि शिक्षक बिना कारण बताए स्कूल नहीं जा रहा है तो शासन के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी !

Balodabazar News Fraud बलौदाबाजार जिला के कसडोल थाना की पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं ! दरअसल 29 जून 2023 को कसडोल थाने में अरुण कुमार देवांगन ने पेशे से शिक्षक दिलहरण देवांगन को रुपये लेकर नौकरी नहीं लगाने का आरोप लगाया था जिस पर कसडोल थाना में 29 जून को ही आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था ! एफआईआर दर्ज होने के 36 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है ! ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं !

आपको बताते चलें कि आरोपी दिलहरण देवांगन ने प्रार्थी अरुण कुमार देवांगन से उसके भाई किशोर कुमार देवांगन को वार्ड बॉय की नौकरी एवं पत्नी प्रमिला देवांगन को नर्स की नौकरी लगाने के नाम पर 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी साथ ही ग्राम सरवानी निवासी दीपांशु कोसले को वन संरक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख रूपए और राकेश कोसले से वन संरक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख रुपए लिए थे ! यशवंत बंजारे से मंडी निरीक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख 50 हजार रुपए आरोपी द्वारा लिया गया था !

प्रार्थी अरुण कुमार देवांगन ने अपने भाई और पत्नी की नौकरी लगाने के लिए आरोपी दिलहरण देवांगन को अपनी पुश्तैनी जमीन को गिरवी रख कर रूपया दिया था , बावजूद इसके ना तो उसके भाई और ना ही उसकी पत्नी की नौकरी लगाई गई और ना ही उसका रुपया वापस किया गया ! ऐसे में पीड़ित पक्ष अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है और पुलिस द्वारा न्याय नहीं मिलने पर गृह मंत्री से मुलाकात कर उनसे शिकायत व कार्यवाही करवाने की बात कह रहा है !