Balodabazar Politics : नामांकन फार्म खरीद कर बलौदाबाजार विधायक ने सभी को चौंकया,राजनीतिक गलियारों में खलबली


Balodabazar Politics :  बलौदाबाजार। विधायक प्रमोद शर्मा ने आज नाम निर्देशन पत्र बिक्री के पहले दिन जिला निर्वाचन कार्यालय पहुँच बलौदाबाजार व कसडोल विधानसभा के लिए नामांकन फार्म खरीदकर राजनीतिक गलियारों मे हलचल पैदा कर दिया है। एक तरफ बलौदाबाजार विधानसभा के लिए दोनों ही राष्ट्रीय पार्टी भाजपा व कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिया है वही कसडोल विधानसभा से अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।

विधायक प्रमोद शर्मा के कसडोल विधानसभा से नामांकन फार्म खरीदने से चर्चा का बाजार गर्म हो गया है कि कहीं कसडोल विधानसभा से इन्हें टिकट तो नहीं दिया जा रहा है कारण पिछले दिनों ये लगातार दिल्ली के दौरे पर थे और वरिष्ठ नेताओं से इनकी मुलाकात हो रहे थे। कसडोल विधानसभा से भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियों द्वारा लगातार टिकट के दौड़ मे शामिल गौरीशंकर अग्रवाल व शकुन्तला साहू का विरोध देखा जा रहा है।

Balodabazar Politics :   बलौदाबाजार विधानसभा में पिछले चुनाव में अपनी दमदारी दिखाते हुए दोनों ही पार्टी के उम्मीदवार को करारी शिकस्त दिया था। जिसके बाद ये काफी लोकप्रिय हुए और युवाओं बुजुर्गों के बीच नाम कमाया। वही आज नामांकन फार्म खरीदने के बाद कसडोल विधानसभा से भी चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। फिलहाल प्रमोद शर्मा दोनों ही पार्टी मे शामिल नहीं है पर राजनीति मे बहुत से दांवपेंच चलते रहते हैं ऐसे में इंकार नहीं किया जा सकता कि वे चुनाव नही लडेंगे। वही इस संबंध में प्रमोद शर्मा ने कहा है कि आज दोनों विधानसभा से नामांकन फार्म खरीदा हुं। अभी कुछ बता नहीं सकता पर इतना कहा कि वरिष्ठ नेता लगातार संपर्क में है।