Bhilai : पूर्व सैनिक ने वैशाली नगर विधानसभा सीट से पेश की अपनी दावेदारी


Bhilai : भिलाई। दुर्ग शहर किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व पूर्व सैनिक राजेश कुमार चौधरी ने वैशाली नगर सीट के लिए दावेदारी की है। उन्होंने अपना आवेदन केम्प दो ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामा विश्वकर्मा और भिलाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर को सौंपा है।


केम्प दो वार्ड 34 के रहने वाले पूर्व सैनिक राजेश कुमार चौधरी वर्तमान में एक्स आर्मी फाउंडेशन के जिला उपाध्यक्ष, केम्प दो मछली मार्केट के सचिव, एक्स आर्मी वेलफेयर के प्रदेश उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ निषाद समाज के संरक्षक भी हैं। पूर्व सैनिक राजेश ने केम्प दो ब्लाक और जिला अध्यक्ष को आवेदन देकर वैशाली नगर विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश की है।

आपको बता दे कि ये सही मायने में नगर निगम भिलाई के चुनाव में भाजपा के गढ़ वार्ड 34 में बेहतर प्रदर्शन करते हुए भाजपा के तात्कालिक पार्षद छोटेलाल चौधरी को कड़ी टक्कर दी थी।
वैसे तो वैशाली नगर विधानसभा सीट में उत्तर भारतीय मूल के लोगों की अधिकता है। वहीं इस विधानसभा सीट में निषाद समाज के लोगों की संख्या भी ज्यादा है, इसलिए उन्होंने यहां से अपनी दावेदारी पेश की है। उत्तर भारत मूल के लोगों में उनकी अच्छी खासी पैठ है। वहीं युवा वर्ग में भी उनकी पकड़ है। सेना में 18 वर्ष सेवा देने के बाद वे अब समाज की सेवा करने के इच्छुक हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस में वैशाली नगर विधानसभा सीट से दावा करने वालों की एक लंबी लाइन है। लेकिन उत्तर भारतीय मूल के अलावा स्थानीय लोगों में स्वच्छ और निर्विवाद छवि है। साथ ही राजनीतिक गलियारों में वैशाली नगर विधानसभा सीट के लिए उनके नाम की चर्चा है। फिलहाल, राजेश के दावेदारी से उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। आवेदन देने के बाद दावेदार पूर्व सैनिक ने कहा है कि आगे पार्टी आलाकमान तय करेगी किसे प्रत्याशी बनाया जाना है।