Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Bhilai Breaking : भिलाई। खुर्सीपार थाना क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई ग्राउंड में युवक के साथ बेरहमी से मारपीट के बाद चाकू मार फरार हो गए । गंभीर हालत में युवक को रायपुर के रामकृष्णा केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद सिख समाज में रोष व्याप्त है। सिख समाज एवं भाजपा के लोगों ने खुर्सीपार थाने का सुबह से ही घेराव कर दिया। घटना के बाद काफी बवाल हुआ। पुलिस ने 4 युवकों को एवं एक नाबालिग को हिरासत में ले लिया है। तथा खुर्सीपार पुलिस ने मृतक का भाई प्रार्थी विक्रम सिंह पिता कुलवंत सिंह उम्र 36 साल निवासी पूजा बिल्डिंग मटेरियल जोन 02 खुर्सीपार के रिपोर्ट पर थाना खुर्सीपार में आरोपियों के विरुद्ध धारा 302,294,506,323,147,149,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया l प्रार्थी से आरोपियों की पहचान कराई गई उनकी शिकायत के आधार पर ही कार्रवाई की गई है l
मिली जानकारी के अनुसार दुर्गा मंदिर जोन-3 निवासी मलकीत सिंह (35) जो की बिल्डिंग मैटेरियल मटेरियल का काम करता था की बीती रात आईटीआई ग्राउंड के पास 5-6 बदमाशों ने मिलकर बेरहमी से पीटा। बताया जा रहा है कि मलकीत अपने एक दोस्त के साथ मोबाइल पर गदर 2 फिल्म देख रहा था। इस दौरान आईटीआई ग्राउंड के पास बदमाशों ने उसे घेर लिया। बताया जा रहा है “गदर 2” मुवी देखने के बाद मलकीत हिन्दूस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा था। बदमाश युवकों ने उसकी बेदम पिटाई की और चाकू से भी वार किया और फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद सिख समुदाय भाजपा के लोगों में भारी रोष है। गुरुद्वारा कमेटी के सभी सदस्य और सिख समुदाय के लोग बड़ी संख्या में खुर्सीपार थाने पहुंचे और थाने का घेराव कर दिया। इसकी सूचना मिलने के बाद एएसपी संजय ध्रुव , CSP आशीष बंछोर भी मोके पर पहुंचे। सिख समुदाय के लोगों को समझाइश दी गई। खुर्सीपार पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं सिख समुदाय के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने में डटे हुए हैं।
एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि घटना के बाद खुर्सीपार पुलिस ने तरुण निषाद, शुभम् लहरे उर्फ बल्लू, तसव्वुर व फ़ैसल नाम के युवकों को एवं एक नाबालिग को हिरासत में लिया है।
इधर इस घटना के बाद दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने शांति की अपील की है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय खुर्सीपार थाने के सामने धरने पर बैठ गये। उन्होंने कहा कि शांति का टापू आज अपराध का गढ़ बन गया है।श्री पाण्डेय ने कहा कि भिलाई में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आज इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। जहां पहले एक पीसीआर वाहन घूमने पर लोग डर के भाग जाते थे वहां आज रोजाना शाम खुले मैदान में मयखाने सज रहे हैं। भिलाई का कोई भी नागरिक सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार जब तक संतुष्ट नहीं होगा तब तक हम लोग धरने पर बैठे रहेंगे।
मलकीत उर्फ विरू सिंह की मौत हो गई है इस मामले को लेकर पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है आज भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव शोक में डूबे हुए दुखी परिवार से मिलने पहुंचे परिवार से मिलकर विधायक देवेंद्र यादव ने ढाँढस बंधाया और परिवार का दुःख बांटा। इस दौरान विधायक श्री यादव ने परिवार से मिलकर उनकी हिम्मत बढ़ाई और इस दुःख की घड़ी में हर कदम वे उनके साथ है। इसी के साथ ही विधायक श्री यादव ने कहा कि न्याय व्यवस्था पर भरोसा रखिए। उन्हें न्याय जरुर मिलेगा और मुआवजा के लिए सीएम से की बात
सिक्ख युवक की हत्या के मामले में छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत ने एसडीएम ,तहसीलदार को ज्ञापन देकर मांग कि है पीड़ित परिवार को 50 लाख रूपए मुआवजा एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये।
इस धरने को छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत ने भी समर्थन देते हुए पूरे प्रदेश में 18 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है, भाजपा ने भी इस बंद को समर्थन दिया है।