Bhilai Breaking : आर. ई. डी. के संजीवनी टीम को भिलाई चैप्टर कन्वेंशन में मिला गोल्ड अवार्ड


Bhilai Breaking :  भिलाई..गुणवत्ता अवधारणाओं पर दो दिवसीय चैप्टर कन्वेंशन भिलाई में पूरे छत्तीसगढ़ से विभिन्न कंपनियों की भागीदारी के साथ आयोजित किया गया था। आर. ई. डी. की क्वालिटी सर्कल टीम संजीवनी ने अपनी केस स्टडी “रिफ्रैक्टरीज़ के अपशिष्ट उपयोग में सुधार” के लिए स्वर्ण पदक जीता।

Bhilai Breaking :  टीम के लीडर हरीश कुमार, डिप्टी लीडर राहुल सरकार, सदस्य- आशीष कुमार, विनय कुमार और अनिमा ओराम, फैसिलिटेटर फिलोमिना एक्का के साथ, नेशनल कन्वेंशन फॉर क्वालिटी कांसेप्ट में भाग लेंगे। यह क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया के द्वारा, 4 से 7 जनवरी 2024 को नागपुर में आयोजित किया जाएगा।

आर. ई. डी. का प्रोजेक्ट एजीएम मोहम्मद साबिर,एजीएम , इंद्रदीप चटर्जी, जीएम ,प्रशांत साहा एवं सीजीएम सुधीर कुमार के नेतृत्व में बनाया गया था ।