Bhilai Breaking : कोयले से भरी मालगाड़ी में लगी आग, भिलाई नगर रेलवे स्टेशन पर टला बड़ा हादसा


भिलाई। कोयले से भरी मालगाड़ी की बोगी में आग लगने से हड़कंप मच गया। भिलाई नगर रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की बोगी में आग लगने पर फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। घटना मंगलवार दोपहर लगभग 2:30 बजे की है।

जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि भिलाई नगर रेलवे स्टेशन पर कोयला से भरी ट्रेन की बोगी में आग लग गई। इसकी सूचना पर अग्निशमन कार्यालय को मिली। सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीमों तत्काल रवाना किया गया और वहां पहुंचकर अग्निशमन कर्मियों ने कोयला से भरी बोगी में लगी आग को बड़ी सावधानी से और हाई टेंशन तार से खुद का बचाव करते हुए काबू पाया।  अग्निशमन कर्मियों ने आग को दूसरी बोगी की तरफ़ बढ़ने से रोक लिया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। आग बुझाने में अग्निशमन कर्मी भगवती बंजारे , योगेश्वर साहू, नितिन रामटेके, शारदा प्रसाद , जागेन्द्र मार्कण्डेय आदि की भूमिका रही।