Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Bhilai Corporation : भिलाई। निगम क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति के दबाव को कम करने महापौर परिषद ने लगभग 17 करोड़ की लागत से 4 नये पानी टंकी निर्माण करने की स्वीकृति प्रदान किया है। टंकी का निर्माण सघन बस्तियों में अंतिम छोर तक पानी पहुॅचाने का लक्ष्य होगा।
महापौर परिषद की बैठक महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता में अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी तथा परिषद के सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। परिषद के समक्ष 11 प्रस्ताव विचार हेतु रखे गये थे। जिसमें सुपेला, वैशालीनगर में रामनगर मुक्तिधाम के पास, कैम्प-02 तथा खुर्सीपार में शासकीय कन्या स्कूल के पास इस प्रकार 4 नग पानी टंकी का निर्माण लगभग 17 करोड रूपये की लागत से किये जाने के प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान किया गया।
Bhilai Corporation : नवीन पानी टंकी के निर्माण से जहाॅ पेयजल सप्लाई का रफतार धीमा पड़ता था, ऐसे बस्तियों में 15 किलो मीटर नये पाईप लाईन बिछा कर जल आपूर्ति किया जायेगा। हास्पिटल सेंटर से लगी हुड़को मैदान में डाॅ. भीमराव अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन निर्माण कार्य को पूर्ण किये जाने, निगम भिलाई के आय में वृद्वि करने हेतु 100 करोड़ का म्युनिसिपल बांड जारी करने आर.एफ.पी. आमंत्रित किये जाने, जोन-02 वैशालीनगर स्थित साक्षरता चौक का नाम परिवर्तन कर स्वामी आत्मानंद चौक करने, जोन-02 अंतर्गत गौरव पथ से आजाद चौक जाने वाले मार्ग के तिराहा का नाम माता बहादूर क्लारिन के नाम से किये जाने, महात्मा गांधी अर्बन इण्डस्ट्रीयल पार्क अर्बन आजीविका पार्क योजना के क्रियान्वयन के साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, जोन-05 वार्ड 57, 58, 59, 60, 61, 62, 63, 64, 65, 66, 67, 68, 69, 70 के अंतर्गत सार्वजनिक मंच, सामुदायिक भवन, ग्राउण्ड, उद्यान का संधारण एवं प्रकाश व्यवस्था किये जाने, निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत 500 शीट शहरी महिला आजीविका केन्द्र के लिए सिलाई मशीन एवं अन्य सामग्री क्रय किये जाने, वार्ड 57 (पुराना) सेक्टर 06 सिविक में लाईट हाईमास्ट तथा ट्रेफिक पार्क का सौंदर्यीकरण किये जाने, वितरण पाईप लाईन बिछाने का कार्य एवं क्लीयर वाटर राइजिंग मेन पाईप लाईन बिछाने का कार्य की स्वीकृति महापौर परिषद ने प्रदान की है।
Bhilai Corporation : बैठक में महापौर परिषद के सदस्य लक्ष्मीपति राजू, सीजू एन्थोनी, केशव चौबे, संदीप निरंकारी, एकांश बंछोर, आदित्य सिंह, लालचंद वर्मा, चंद्रशेखर गंवई, श्रीमती रीता सिंह गेरा, मालती ठाकुर, मीरा बंजारे उपस्थित थे।