Bhilai : सूर्या मॉल के पास पब्लिक प्लेस में शराब पीना पड़ गया भारी, पुलिस ने लगाई रइसजादों की क्लास


भिलाई। रात्रि गश्त के दौरान सुपेला थाना व स्मृति नगर चौकी पुलिस ने सूर्या मॉल के पास आधी रात को पब्लिक प्लेस में शराब पी रहे रइसजादों की क्लास लगाई। मॉल के सामने सड़क पर खुले आम शराब पी रहे इन युवकों की शिकायत गश्त पर निकली पुलिस को मिली। फिर क्या था पुलिस ने घेराबंदी की और शराब पी रहे युवकों को घेर लिया। अपनी ही धुन में शराब खोरी कर रहे युवकों की जमकर क्लास ली और इनसे उठक बैठक भी करवाई।

बता दें सूर्या मॉल के पास आधी रात के बाद भी पब्लिक प्लेस पर शराब खोरी करने की शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही थी। इसी कड़ी में एसपी राम गोपाल गर्ग के निर्देश पर पुलिस ने रात्रि गश्त तेज की। शनिवार की रात को सुपेला थाना व स्मृति नगर चौकी की पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान मुवी देखकर लौट रही कुछ महिलाओं ने गश्ती दल को बताया कि मॉल के बाहर पब्लिक प्लेस में कुछ लोग शराब पीकर हुल्लड़ कर रहे हैं।

सूचना के बाद पुलिस ने इन युवाओं की घेराबंदी शुरू की। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां कारें खड़ी थी और शराब पी रहे थे। पुलिस को देखकर युवकों का शराब का नशा फूर्र हो गया। पब्लिक प्लेस में शराब पी रहे युवकों को पुलिस ने जमकर लताड़ लगाई। इस दौरान सभी पुलिस के सामने माफी मांगते दिखे। पुलिस ने इस दौरान 6 युवकों पर पब्लिक प्लेस में शराब पीकर हुल्लड़ करने के अपराध में धारा 185, 36 (4) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। सभी युवकों को थाने लाया गया और यहां से जमातन मुचलके पर छोड़ा गया।