Bhilai Jaypee Plant : कब्र खोदकर मुर्दों को खा जाने वाला अजीब सा जानवर जेपी प्लांट में मिला


Bhilai Jaypee Plant भिलाई-दुर्ग. भिलाई सेक्टर 5 स्थित जेपी प्लांट के अंदर आदमखोर जानवर कब्र बिज्जू का रेस्क्यू किया गया है. यह प्राणी देश में सभी जगह पाया जाता है. खासकर नदियों, तालाबों के तटों में 25-30 फीट लंबी मांद (गुफा नूमा घर) बनाकर रहता है. इसके शरीर का ऊपरी भाग भूरा, बगल और पेट काला तथा माथे पर चौड़ी सफेद धारी होती है. पिछले पैरों से मिट्टी हटाता है. यह अपने नाखूनों से कब्र खोदकर मुर्दा खा लेता है. यह सर्वभक्षी है जो फल मूल से लेकर कीट पतंग तक खा लेता है. इसे हनी बेडगर भी कहते हैं.

स्नेक कैचर राजा ने बताया कि उसके पास दोपहर 12 बजे फोन आया. फोन करने वाले ने बताया कि जेपी प्लांट के अंदर एक अजीब सा जानवर है. वो बिल्ली की तरह दिखता है, लेकिन उसकी पूछ काफी बड़ी है. स्नेक कैचर राजा समझ गया कि वो वन्यप्राणी कब्र बिज्जू है. उसने लोगों को उससे दूर रहने के लिए कहा और अपनी टीम के साथ तुरंत वहां पहुंचा.इसके बाद पूरी सुरक्षा और सावधानी के साथ उसकी पूंछ पकड़कर उसे पकड़ा गया.इसके बाद उसे एक बोटी में डालकर मैत्री बाग ले जाया गया.

स्नेक कैचर राजा ने बताया कि कब्र बिज्जू एक आदमखोर जानवर है और आलसी होता है. यह कब्र को खोदकर उसके अंदर घुस जाता है और फिर मुर्दों को खाता है. आलसी होने के चलते यह काफी धीमे गति से चलता है. बिल्ली के आकार के दिखने वाले कब्र बिज्जू का एशियन नाम सिविट है. कब्र बिज्जू सर्वाहारी होता है. इसका मुख्य भोजन फल कंद मूल के साथ- साथ छोटे कीट पतंगे भी होते हैं.आपको बता दें कब्र बिज्जू एक आदमखोर जानवर है और यह इंसानों के शवों को कब्र के अंदर घुस कर खत्म कर देता है.