Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Bhilai latest news : भिलाई..भिलाई की एक मात्र संस्था जो समाज को जागरूक करने अलग अलग दिशाओं में कार्य करती हैं उसमें से एक कार्य है वृक्षारोपण अतः संस्था संचालक निशु पाण्डेय ने बताया कि आर्टकॉम के अभियान ” हर आँगन एक पेड़ ” ने 5 वर्ष पहले मात्र 21 पौधों अपनी स्कुटी में लेकर आये थे तब करमजीत सिंह ,बलदेव सिंह, शारदा गुप्ता , नीलकमल सोनी बॉबी देवोल ,संतोष यादव , उज्वल तुसिब के सहयोग से हमने हर रविवार वृक्षारोपण करना शुरू किया कुछ ही सप्ताह में हमारे सहयोगियों की संख्या बड़ने लगी और आज संस्था के पचास से अधिक सक्रिय कार्य कर्ता है साथ ही हमारे अभियान से प्रेरित होकर कई संस्थान वृक्षों के रोपण हेतु कार्य कर रही है l
Bhilai latest news : इसी कड़ी में आज वैशालीनगर विधानसभा के बाबा दीप सिंह नगर के परशुरामजी उद्यान में उपाध्याय ब्रदर्स अजय उपाध्याय ,संजय उपाध्याय ,राजू उपाध्याय के नेतृत्व में पौधों का रोपण किया गया इस समय बाबा दीप सिंह नगर के बुजुर्ग एवं युवा भीआर पी मिश्रा ,मुरारी तिवारी ,राकेश मिश्रा आर पी वासने , शुभम कदम , चावला ,कान्हा पाठक जोरावर सिंह उपस्थित थे l
अजय उपाध्याय ने आर्टकॉम के अभियान ” हर आँगन एक पेड़ ” की तारीफ़ करते हुये कहा कि आज वैशालीनगर विधानसभा की स्थिति पहले से बेहतर है और आज का वैशालीनगर हरा भरा दिखने लगा है l
संस्था के मेहनती कार्य करता गुरनाम सिंह ने कहा कि इतने पौधों का रोपण करने के बाद भी उमस खत्म नहीं हो रही है जिसके कारण बच्चे बार बार बीमार हो रहे है अतः परिवार के हर सदस्य के नाम पर एक पौधा परिवार जनों द्वारा लगाया जाना चाहिये जिससे हर आँगन एक पेड़ अभियान को तीव्रता मिलेगी l
इस अवसर पर संस्था आर्टकॉम के संरक्षक करमजीत सिंह , शारदा गुप्ता ,डॉ रमेश श्रीवास्तव ,संजय तिवारी, बंटी नाहर , , मदन सेन ,पारस जंघेल, गुरनाम सिंह ,विजय गुप्ता , अमिताभ भट्टाचार्य ,अरविंद पाण्डेय , श्रीनिवासन मिश्रा, लखविंदर सिंह,राकेश अग्रवाल, सुदेश , राजीव अग्रवाल , भास्कर तिवारी , व संस्था संचालक निशु कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित थे l