Bhilai : केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, ट्रक में ब्लास्ट के बाद मची अफरा-तफरी… देर रात आग पर पाया काबू


भिलाई। औद्योगिक क्षेत्र हथखोज में सोमवार शाम को JMD केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग के कारण फैक्ट्री के भीतर केमिकल से भरे टैंकर में ब्लास्ट हो गया। देर शाम फायर ब्रिगेड को सूचना मिली। इसके बाद फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और लगभग 5 से 6 घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग के कारण फैक्ट्री मालिक को करोड़ों का नुकसान होने की बात कही जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार जानकारी के मुताबिक जेएमडी केमिकल फैक्ट्री में कई तरह के कैमिकल स्टोर किया जाता है। यहां पर पेंट में मिलाने से लेकर अन्य कार्यों में इस्तेमाल होने वाला केमिकर स्टोर होता है। सोमवार की शाम 6 बजे के बाद अचानक यहां आग भड़कने लगी। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर एक केमिकल से भरा हुआ टैंकर और एक केमिकल के गेलन से लोड ट्रक में भिड़त हुई और आग भड़क गई। आग लगने के बाद चीख पुकार मच गई। फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारी कुछ समझ पाते उससे पहले ही आग की बड़ी बड़ी लपटें निकलने लगी।

इसके बाद इसकी सूचना छावनी व जामुल पुलिस व फायर ब्रिगेड को दिया गया। करीब 7:30 बजे फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का आना शुरू हुआ और आग पर काबू पाने के प्रयास तेज हुए। आग की भयावहता को देखकर बीएसपी, एसीसी, जेके लक्ष्मी से फायर ब्रिगेड की एक के बाद एक कुल 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची। देर रात लगभग 11 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका। घटना की सूचना के बाद एसपी जितेन्द्र शुक्ला सहित चार थानों का बल वहां पहुंचा। देर रात आग पर काबू पाने के बाद राहत की सांस ली गई।

जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी
आग की सूचना मिलने पर सांसद विजय बघेल, भिलाई मेयर नीरज पाल, भाजपा नेता मनीष पाण्डेय, भाजपा के भिलाई जिलाध्यक्ष महेश वर्मा, भोजराज सिन्हा आदि भी मौके पर पहुंचे। आग को लेकर जनप्रतिनिधियों ने फैक्ट्री संचालक की लापरवाही को एक कारण बताया। कैमिकल फैक्ट्री होने के बाद भी यहां आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। समय रहते फैक्ट्री के कर्मचारी अलर्ट नहीं होते तो कई लोगों की जान भी जा सकती थी। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

25 मिनट के भीतर भेजी गाड़ियां
जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार ने बताया कि आग बुधवार शाम 6 बजे लगी और  उनके पास 6.45 बजे फोन आया। आग लगने की सूचना मिलते ही उन्होंने 25 मिनट के भीतर चार दमकल गाड़ियां भेज दी। इसके बाद भी आग तेजी से फैल रहा था। इसे देखते हुए बीएसपी, एसीसी, जेके लक्ष्मी और रायपुर से भी गाड़ियां मंगाई और आग पर काबू पाया गया। लगभग 11 बजे के आसपास दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। आग कैसे लगी इसका कोई कारण स्पष्ट नहीं है जांच के बाद इसका कारण स्पष्ट हो पाएगा।