Bhilai Politics : महादेव सटोरिये बेरोजगारों को अपराध की दुनिया में ले गए, पीएससी घोटाले ने युवाओं का तोड़ा मनोबल‌


Bhilai Politics : बुजुर्ग और महिलाएं की लगातार हो रही हत्याओं से व्यथित भिलाई में भय का वातावरण बना हुआ है

Bhilai Politics : भिलाई नगर। भाजपा के भिलाई नगर विधानसभा से प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा है कि वो भिलाई में विगत 6 दशक से निवासरत हैं, उनकी स्कूलिंग से लेकर कॉलेज तक की शिक्षा जिले के ही शैक्षणिक संस्थानों में पूरी हुई। इतने लंबे समय में ज्यादातर कांग्रेस की सरकार उसके बाद जनता पार्टी की सरकार और 90 के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार भी रही है लेकिन इतना भयाक्रांत लोगों को नहीं देखा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भिलाई में भय का वातावरण बना हुआ है। वो लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं, महिलाओं से चर्चा भी हुई है, विशेष कर खुर्सीपार क्षेत्र में बुजुर्ग और महिलाएं लगातार हो रही हत्याओं से व्यथित हैं। उनके द्वारा दोषियों को फांसी देने की बात उठाई जा रही है। लगातार घटित और बढ़ते अपराधों से उनकी आत्मा कांप गई है, लोगों के मन में असुरक्षा, दहशत और भय का समावेश हो चुका है और वो हमसे केवल सुरक्षा की बात कर रहे हैं।


Bhilai Politics : खुर्सीपार क्षेत्र में महिलाएं ही नहीं अपितु पुरुष भी डर रहा है, एक समय था जब पूरा टाउनशिप खुर्सीपार क्षेत्र से डरता था लेकिन आज जनप्रतिनिधि के कृत्यों से खुर्सीपार वालों को डर लग रहा है। श्री पांडेय ने कहा कि भिलाई के सभी खुले मैदान अघोषित रूप से शाम होते ही नशाखोरी का अड्डा बन जाते हैं। जयंती स्टेडियम के आसपास का क्षेत्र तो टुमारोलैंड बन चुका है। शाम ढलते ही सारे ओपन प्लेस में शराब, जुआ, सट्टा की महफिल जमने लगती है। यहां से अकेले गुजरने वाले व्यक्ति से छीना झपटी हो रही है। कटरबाजी का दौर चलने लगता है। आचार संहिता लगने के पहले तक शिकायत करने पर पुलिस घटनास्थल तक नहीं पहुंचती थी, यदि पहुंच भी जाए तो डरकर पुलिस वाले वापस लौट जाते थे। यहां कभी कभार एकाध आरोपी को पकड़ लिया जाए तो उसे छोड़ने के लिए थाने में पहले ही फोन आ जाता है। चौतरफा आतंक फैला हुआ है।

Bhilai Politics : पांच साल में 8 एसपी बदले गए फिर भी दुर्ग जिला में ला एंड आर्डर का लचर हाल, कौन जिम्मेदार…


यह बात छिपी नहीं रह गई कि अपराधियों को सीधे तौर पर राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। शहर में पूरे 5 साल ला एंड ऑर्डर की स्थिति बद्तर ही रही है। 5 सालों में 8 एसपी के तबादले हुए हैं। मुख्यमंत्री का, गृह मंत्री का गृह जिला है, जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर रहे हैं, महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया भी दुर्ग में ही रहती हैं, पीएचडी मंत्री रूद्र गुरु भी इसके बावजूद कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। क्षेत्र में दोनों भाइयों का अपराधियों को संरक्षण प्राप्त है, खुलेआम सट्टा, जुआ, लोहा चोरी की वारदात होती रही है। जिस महादेव की हम पूजा करते हैं प्रतिवर्ष पूरी आस्था के साथ बाबा धाम जाते हैं, उस महादेव के नाम पर सट्टा खिलाया जा रहा है। ईडी की नोट सीट का उल्लेख करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि दो बिंदु इसमें अत्यधिक चिंताजनक हैं। पुलिस के अधिकारी एवं ऐसे राजनीतिज्ञ जो सीएम हाउस से जुड़े हुए हैं, उनके द्वारा इस अवैधानिक कारोबार को पोषित करने के लिए प्रोटेक्शन मनी ली गयी, जिसके कारण सट्टेबाजी का अवैध कारोबार इस कदर फला फूला और बड़ी संख्या में भिलाई से बेरोजगार युवाओं को दुबई ले जाया गया। वहां इस अवैध कारोबार का स्किल प्राप्त करने के बाद उन्हें काम पर लगाया जाता रहा, यह अत्यधिक चिंताजनक है।

आईआईटीयंस की पहचान बदल कर भिलाई को सट्टेबाजी का बाजार बना दिया, लीजधारियों को झूठे ख्वाब दिखाए


जो भिलाई आईआईटियन्स के नाम से जाना जाता था, वह अब 5 साल से महादेव एप के नाम पर जाना जाने लगा है। दो आईएएस अफसर मुख्यमंत्री के ओएसडी विगत 1 साल से शराब घोटाला में जेल में बंद हैं, जमानत तक रद्द हो चुकी है। टाउनशिप क्षेत्र में रजिस्ट्री के संबंध में उन्होंने कहा कि फिलहाल बीएसपी ही पूरी टाउनशिप का मालिक है, मकान लेने वाले सब लीजी हैं, जब तक बीएसपी यह भूमि राजस्व विभाग को ट्रांसफर नहीं कर देता, तब तक राजस्व विभाग का कानून लागू नहीं हो सकता है, यह रजिस्ट्रेशन केवल एग्रीमेंट हो रहा है। कोई भी व्यक्ति कानून से बड़ा नहीं हो सकता है, फिलहाल लोक परिसर अधिनियम 1971 लागू है। नियमितीकरण के लिए मालिक होना आवश्यक है परंतु यहां ओनरशिप बीएसपी की है, बीएसपी जब तक नहीं चाहेगी तब तक मालिक नहीं बन सकते हैं।


2019 से बिजली के नाम पर टाउनशिपवासियों से लिये गए 80 करोड़ रूपये क्यों नहीं लौटा रहे….


बिजली बिल हाफ योजना पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने टाउनशिप के साथ धोखा किया है, जिसमें यहां का विधायक एवं ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष और बीएसपी के कुछ अधिकारी, जिला प्रशासन के कुछ अधिकारी भी शामिल हैं। सीएसपीडीसीएल को जब तक बीएसपी की लाइन ट्रांसफर नहीं होती, तब तक इस योजना का लाभ टाउनशिपवासियों को नहीं मिलेगा। सवाल ये है कि 1 मार्च 2019 से प्रदेश सरकार के द्वारा 40 लाख उपभोक्ताओं को बिजली बिल हाफ योजना के तहत 4000 करोड़ की सब्सिडी दी गई है, बीएसपी टाउन एंड इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के कंज्यूमर को भी आर्टिकल 14 के तहत संवैधानिक अधिकार है कि इस योजना का लाभ मिले, केवल दो महीने के लिए नहीं, टाउनशिपवासियों को भी 1 मार्च 2019 से आज तक अर्थात 80 करोड़ रुपए वापस मिलना चाहिए।
पीएससी घोटाले पर उन्होंने कहा कि यह घोटाला पूरे नौजवानों के लिए निराशा की बात है। पीएससी एवं यूपीएससी ऐसी परीक्षा है जो इसे पास करके निकलता है वह सरकार एवं सरकार की नीतियों का कार्यपालक बनता है, यहीं से सेकंड ग्रेड ऑफिसर आगे जाकर आईएएस बनता है। जो उम्मीदवार छल और चोरी करके पद प्राप्त करेगा, आगे भी वह इसी दिशा में कार्य करेगा। इस पूरे मामले ने छत्तीसगढ़ को कलंकित किया है। हाई कोर्ट ने भी इसे रोका है, ऐसी गतिविधियों से आने वाले समय में किसी भी परीक्षा के परिणाम से लोगों का धीरे धीरे भरोसा ही उठ जायेगा। नौजवानों को मजबूर होकर नग्न अवस्था में प्रदर्शन करना पड़ा, पहली बार देश के इतिहास में ऐसा प्रदर्शन हुआ है। प्रदेश सरकार का इंटेलिजेंस फेल हुआ है, पीड़ित एवं प्रभावित अपनी मांग की सुनवाई के लिए सड़कों पर नग्न होकर दौड़ते रहे। यही बड़ी वजह है कि भूपेश सरकार ठगेश सरकार के परिवर्तन के लिए पूरे प्रदेश की जनता तैयार है। प्रदेश में परिवर्तन के साथ भिलाई की जनता भी इस परिवर्तन में शामिल होगी।