Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Bhilai Steel Plant : भिलाई…सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा, आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय शास्त्रीय गायिका कौशिकी चक्रवर्ती (कोलकाता) एवं सहयोगी कलाकारों की शास्त्रीय संगीत संध्या का आयोजन महात्मा गांधी कला मंदिर, सिविक सेंटर 12 अगस्त 2023 को रात्रि 7.30 बजे से किया गया ।
Bhilai Steel Plant : इस अवसर पर पद्मश्री सम्मानित पंडवानी गायिका डॉ उषा बारले, इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ की कुलपति एवं ख्याति प्राप्त कलाकार पद्मश्री सम्मानित डॉ ममता चंद्राकर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थी।
भिलाई महिला समाज की अध्यक्ष त्रिपर्णा दासगुप्ता तथा भिलाई के वरिष्ठ कलाकार एस आर शेवलीकर , प्रख्यात शास्त्रीय संगीत गायिका कौशिकी चक्रवर्ती ने परम्परागत रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर त्रिपर्णा दासगुप्ता , उषा बारले, डॉ ममता चंद्राकर एवं शेवलीकर द्वारा कौशिकी चक्रवर्ती का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया।
संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, एडीजी विवेकानंद सिन्हा, पुलिस अधीक्षक (दुर्ग) शलभ कुमार सिन्हा , छ ग स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ एम. के. वर्मा, संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (प्रोजेक्ट्स) एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अजय कुमार चक्रबर्ती, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार एवं सहित संयंत्र के विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारीगण सपत्नीक उपस्थित थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगर के संगीत प्रेमी, गणमान्य नागरिकगण भी शामिल हुए ।
त्रिपर्णा दासगुप्ता ने शास्त्रीय गायिका कौशिकी चक्रवर्ती एवं उनके साथ संगत कर रहे मुराद अली – सारंगी, ज्योतिर्मय बैनर्जी – हारमोनियम, यशवंत वैष्णव – तबला, मिथाली लोहार – तानपुरा, पलाश आचार्य -तानपुरा के कलाकारों का भी पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया।
देर रात्रि तक तक चले इस कार्यक्रम में, सभागार संगीत प्रेमियों से पूरा भरा हुआ था। संगीतमय कार्यक्रम राग बिहाग से प्रारंभ हुआ । उपस्थित अतिथियों ने शास्त्रीय गायन की शानदार प्रस्तुति का भरपूर आनंद उठाया।