Bhilai : चोरी की नीयत से प्लांट में केबल कटर लेकर घुस रहा था बदमाश, सीआईएसएफ ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले


भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में चोरी की नीयत से प्रवेश करने के प्रयास में एक बदमाश को सीआईएसएफ ने धर दबोचा। बदमाश ने बीएसपी कर्मी का गेटपास अपने पास रखा था और फर्जी तरीके से प्लांट में घुसने का प्रयास कर रहा था। सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल ने गेटपास से फोटो का मिलान किया तो नहीं हुआ। यह देख वह भागने लगा। जवानों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा। बदमाश की बाइक व उसके पास से केबल कटर बरामद किया गया। आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी युवक को भिलाई भट्ठी पुलिस के हवाले कर दिया गया।

मिली जानकारी अनुसार सीआईएसएफ के एसआई तुलसी दास ने भिलाई भट्ठी पुलिस को बताया कि 20 फरवरी की द्वितीय पाली में रात लगभग 7:20 बजे एक व्यक्ति अपनी मोटर साइकिल क्रमांक CG 04 HJ 9286 से भिलाई इस्पात संयंत्र के मेनगेट पहुंचा। इन गैलरी से संयंत्र में प्रवेश करने से पहले वहां तैनात महिला आरक्षक नमिता नौरंगे ने उसका गेट पास चेक किया तो देखा कि गेट पास पर नाम रवि कुमार, पर्सनल नं. 406062, पद ACT, Deptt. SMS-03 लिखा हुआ है। उक्त व्यक्ति का चेहरा गेट पास के फोटो से मिलान नहीं हो रहा है।

जांच पकड़े जाने के डर से वह व्यक्ति अपनी मोटर साईकिल छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन जवानों ने उसे तुरंत पकड़ लिया गया। वह व्यक्ति बीएसपी कर्मचारी का गेट पास (सभी सुरक्षा मानकों के साथ) दिखाकर प्लांट में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर पता चला कि उसका वास्तविक नाम अक्षय कुमार साहू पिता रमेश कुमार उम्र (37) निवासी स्टेशन मरोदा पोस्ट आफिस नेवई जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ है। बीएसपी संयंत्र के मेन गेट के इन गैलरी से संयंत्र में प्रवेश करते समय अक्षय कुमार साहू के साथ केबल कटर एवं मोटरसाइकिल जब्त किया गया।

पहले भी प्लांट में चोरी करते पकड़ाया
भट्ठी पुलिस ने बताया कि आरोपी अक्षय कुमार पहले भी चोरी के मामले में प्लांट से पकड़ाया था। उसे पूर्व में भी चोरी के मामले में सीआईएसएफ द्वारा पकड़ा गया था और भिलाई भट्ठी थाना को सुपुर्द किया गया था। 17 मई 2023 को भिलाई भट्ठी थाना द्वारा उस पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा था। भट्ठी पुलिस ने बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र एक प्रतिबंधित क्षेत्र है जहां अक्षय कुमार साहू ने यह जानते हुये कि वह गेट पास उसका नहीं है फिर भी प्लांट में प्रवेश का प्रयास किया। स्वयं को प्रतिरूपण कर बीएसपी कर्मचारी रवि कुमार बताकर चोरी की नियत से अनाधिकृत रूप से भिलाई इस्पात संयंत्र में प्रवेश करने का प्रयास करते हुये रंगे हाथों सीआईएसएफ बल सदस्यों के द्वारा पकड़ा गया है।