Bhilai Township : टाउनशिप के रहवासियों को गंदे पानी से निजात मिलेगी झूठ बोल रहे है विधायक यादव : प्रेम प्रकाश पांडेय


Bhilai Township दुर्ग। भिलाई टाउनशिप में पानी को लेकर एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है, इसके तहत आज पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय शनिवार को मीडिया से बात करते हुए विधायक देवेंद्र यादव पर हमलावर हुए। टाउनशिप को गंदे पानी से बचाने 336 करोड़ के प्रोजेक्ट पर जवाब दिया। पूर्व मंत्री ने कहा- वास्तव में ये प्रोजेक्ट भिलाई इस्पात संयंत्र ने अपने लिए स्टैंड बाइ के रूप में योजना बनाई है। खरखरा और गंगरेल से सप्लाई हो रही है, जब दोनों से सप्लाई रोका जाता है, तब प्लांट के लिए इस पानी को शिवनाथ से लाने की तैयारी है। गंदे पानी की समस्या के लिए बीएसपी का ट्रीटमेंट प्लांट है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रोजेक्ट से टाउनशिप के रहवासियों को गंदे पानी से निजात मिलेगी ये बात झूठी है।

Bhilai Township पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा कि स्थायी व्यवस्था के लिए 100 करोड़ रुपए की लागत से पाइपलाइन को बदलना होगा। इसकी शुरुआत सेक्टर-6 व सेक्टर-2 में किया गया था, लेकिन वह काम रुक गया है। अब टंकी गिर चुकी है। विधायक और महापौर ने सांसद पर आरोप लगाया कि वो कोई व्यवस्था वह नहीं कर पाए। पूर्व मंत्री ने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विधायक देवेंद्र यादव ने अब तक क्यों नहीं देखा कि टंकी जर्जर हो चुकी है। वो यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन उनकी नजर में टंकी नहीं आई। प्रेम प्रकाश पांडे ने बीएसपी और विधायक के रिश्ते पर भी हमला बोला। कहा- बगैर एनओसी सारे काम टाउनशिप में हो रहे हैं।