Big accident in Bhilai : मच्छर भगाने वाली क्वाइल से लगी आग पूरे घर में फैली, दम घुटने से पति-पत्नी की मौत


भिलाई। दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र के तहत औद्योगिक क्षेत्र से लगे फौजी नगर में शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। मच्छर भगाने वाल क्वाइल के कारण आग लगी और पुरे घर में फैल गई। आग लगने के बाद पूरे घर में धुआं-धुआं हो गया। इस बीच घर के एक कमरे में सो रहे पति-पत्नी की दम घुटने से मौत हो गई। घर के कमरे से धुआं निकलते देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और अंउर गए तो देखा कि पति-पत्नी बेहोश पड़े थे। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों के शव पीएम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार फौजी नगर निवासी चेरियन वर्गिस (68) व जॉली वर्गिस (65) के घर पर शुक्रवार की अल सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब अग्निशमन व पुलिस की टीम घर के भीतर पहुंची तो बुजुर्ग दंपति बेहोश पड़े थे। दोनों को स्पर्श हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें घोषित कर दिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग दंपत्ति घर पर अकेले रहते थे। इनके तीन बच्चे हैं सभी बाहर रहते हैं। एक बेटा रायपुर में काम करता है और एक बेटा बेंगलुरू में और बेटी नोएड़ा में रहती है। पुलिस ने आशंका जताई है कि घर में आग मच्छर भगाने वाले क्वाइल के कारण लगी है। क्वाइल से पहले कागज जला और उसके बाद अलमारी जल गई और धीरे धीरे आग पूरे घर में फैलती चली गई। बुजुर्ग दंपति आग से तो नहीं झुलसे लेकिन दम घुटने के कारण इनकी मौत हो गई। पुलिस ने फिलहाल इनके बेटे को सूचना दे दी है। वहीं आगे की जांच की जा रही है।