लोकसभा चुनाव से पहले सरकार का बड़ा फैसला, आज से दो रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल… जानिए आपके शहर का दाम


भिलाई। केन्द्र सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र एक और बड़ा फैसला किया है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की कमी करने का निर्णय लिया है। नई दरें आज सुबह यानी 15 मार्च सुबह छह बजे से लागू हो गई हैं। इसके साथ ही राजधानी रायपुर में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 100.39 रुपए हो गई है। यहां प्रति लीटर 2.17 रुपए की कटौती की गई है। इसी प्रकार दुर्ग भिलाई में शुक्रवार को पेट्रोल की कीतम 100.65 रुपए है। यहां 2.14 रुपए की कमी की गई है।

डीजल की बात करें तो राजधानी रायपुर में 93.33 रुपए प्रति लीटर व व दुर्ग भिलाई में 93.59 रुपए प्रति लीटर हो गया है। दोनों शहरों में क्रमश : 2.18  व 2.21 रुपए की कटौती की गई है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 94.72 रुपये प्रति लीटर हो गई है। पहले यह 96.72 रुपए प्रति लीटर मिल रही थी। इसी प्रकार डीजल 87.62 रुपये में मिल रहा है जो पहले 89.62 रुपए प्रति लीटर था।

  • बिलासपुर में पेट्रोल 100.97 रुपए प्रति लीटर व डीजल 93.92 रुपए प्रति लीटर
  • राजनांदगांव में पेट्रोल 100.07 रुपए प्रति लीटर व डीजल 94.01 रुपए प्रति लीटर
  • रायगढ़ में पेट्रोल 101.31 रुपए प्रति लीटर व डीजल 94.44 रुपए प्रति लीटर
  • कोरबा में पेट्रोल 100.55 रुपए प्रति लीटर व डीजल 93.50 रुपए प्रति लीटर
  • सरगुजा में पेट्रोल 101.43 रुपए प्रति लीटर व डीजल 94.36 रुपए प्रति लीटर
  • महासमुंद में पेट्रोल 101.43 रुपए प्रति लीटर व डीजल 94.36 रुपए प्रति लीटर
  • बस्तर में पेट्रोल 103.22 रुपए प्रति लीटर व डीजल 96.13 रुपए प्रति लीटर
  • बीजापुर में पेट्रोल 104.78 रुपए प्रति लीटर व डीजल 97.66 रुपए प्रति लीटर

केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने की पीएम मोदी की सराहना
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपने एक्स हैंडल नी पोस्ट करते हुए लिखा कि पेट्रोल और डीजल के दाम 2 रुपए कम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है। केंद्रीय मंत्री ने महाकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता के जरिए पीएम मोदी की सराहना की। उन्होंने लिखा, ‘जब विश्व मुश्किल दौर से गुजर रहा था, विकसित और विकासशील देशों में पेट्रोल के दामों में 50-72 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई और हमारे आसपास के कई देशों में तो पेट्रोल मिलना ही बंद हो गया तब भी 1973 के बाद आए 50 साल के सबसे बड़े तेल संकट के बावजूद पीएम मोदी के दूरदर्शी और सहज नेतृत्व के कारण मोदी के परिवार पर आंच नहीं आई। भारत में पेट्रोल के दाम बढ़ने के बजाय पिछले ढाई बर्षों में 4.65 प्रतिशत कम हुए।