बड़ी खुशख़बरी : करोड़ों PF खाताधारकों को इस साल बंपर ब्याज, जानें कितना मिलेगा…


नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ (EFFO) ने 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर ब्याज दर बढ़ा दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अब कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर ब्याज दर को बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत कर दिया गया है. कल यानी सोमवार को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organisation) यानी ईपीएफओ (EFFO) की दो दिवसीय बैठक शुरु हुई ,जो आज यानी मंगलवार को खत्म हो गई. अपनी दो दिन की बैठक में ईपीएफओ (EPFO) अपने सब्सक्राइबर्स के लिए 2022-23 कर्मचारी के भविष्य निधि (EPF) पर ब्याज दर के बारे में घोषणा की है. 

अब सीबीटी के निर्णय के बाद, 2022-23 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर की जानकारी वित्त मंत्रालय के पास मंजूरी के लिए भेजी जाएगी. सरकार की मंजूरी मिलने के बाद 2022-23 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर ईपीएफओ के पांच करोड़ से अधिक खाताधारकों के खातों में डाल दी जाएगी.

ईपीएफओ (EPFO) मार्च, 2022 में 2021-22 के लिए अपने करीब पांच करोड़ सब्सक्राइबर्स के ईपीएफ ((Employees’ Provident Fund) पर ब्याज दर ( Interest Rate) को घटाकर चार दशक से भी अधिक समय के निचले स्तर 8.1 प्रतिशत पर ले आया था. यह दर 1977-78 के बाद से सबसे कम थी, तब ईपीएफ पर ब्याज दर (PF Interest Rate) आठ प्रतिशत हुआ करती थी. 2020-21 में यह दर 8.5 प्रतिशत थी.