Big News: मुख्यमंत्री पद की शपथ से पहले नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, एक जवान शहीद और एक घायल, माइंस की सुरक्षा में लगे थे जवान


नारायणपुर। आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह है। जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 6 राज्यों के मुख्यमंत्री, चार केंद्रीय मंत्री राजधानी रायपुर आ रहे हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिलों में नक्सलियों ने विस्फोट किया है जिसमें छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का एक जवान शहीद हो गया है तो वहीं एक जवान घायल हो गया है। नारायणपुर के आमदई माइंस की सुरक्षा में लगे जवानों को नक्सलियों ने एक बार फिर अपना निशाना बनाया है। आईईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद और एक जवान घायल हो गया। माइंस में जगह-जगह आईईडी लगाने की नक्सलियों ने भी चेतावनी दी थी। इससे पहले आईईडी ब्लास्ट में दो मजदूरों की मौत हो गई थी। शहीद जवान कमेलश साहू जांजगीर चांपा जिले के हसौद गांव का रहने वाला था।

बस्तर आईजी पी सुंदर राज ने बताया कि नारायणपुर के थाना छोटेडोंगर क्षेत्र अंतर्गत अमदाई खदान में सोमवार को करीब 11:00 बजे नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट और फायरिंग की। जवाब में सुरक्षा बलों द्वारा फायरिंग की गई। नक्सलियों के हमले सीएएफ के 9वीं वाहिनी का एक जवान आरक्षक कमलेश कुमार बलिदान हो गए। एक जवान आरक्षक विनय कुमार को मामूली चोट आई है, जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया है। आसपास क्षेत्र में पुलिस बल, डीआरजी और आईटीबीपी द्वारा जांच की जा रही है।

पीएम मोदी, अमित शाह कुछ देर में पहुंचेगे छत्तीसगढ़ 
बतादें कि आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण समारोह है। जिसमें पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, समेत 6 राज्यों के सीएम केंद्रीय मंत्री कुछ देर में शामिल होने पहुंच रहे हैं। नक्सलियों ने नए सीएम के शपथ से पहले फिर अपने छत्तीसगढ़ में मौजूदगी का एहसास दिला दिया है। 

गृह मंत्री शाह ने कहा था नक्सलवाद का होगा खात्मा
बता दें कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ डर के समय गृहमंत्री अमित शाह ने जगदलपुर में एक सभा के दौरान यह कहा था कि छत्तीसगढ़ में बहुत जल्द ही नक्सलवाद का खत्म होने जा रहा है। गृहमंत्री शाह ने उसे समय नक्सलवाद को खत्म करने की सौगंध भी खाई थी। अब प्रदेश में भाजपा की सरकार फिर बन गई है। अब देखना होगा कि नक्सलवाद के खिलाफ इस सरकार का किस तरह का कड़ा रुख देखने को मिलता है।