Big news : छत्तीसगढ़ में फिर एक नक्सली ढेर, बीजापुर के भैरमगढ़ इलाके में एनकाउंटर… हथियार व विस्फोटक बरामद


बीजापुर। लोकसभा चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर सुरक्षाबल हावी होता जा रहा है। लगातार मुठभेड़ की खबरें सामने आ रही है। इस बीच रविवार को बीजापुर से बड़ी खबर आ रही है। यहां के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है, जिसका शव भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने मौके से हथियार समेत विस्फोटक सामान बरामद कर लिया है। मुठभेड़ खत्म हो गई है।

बता दें दो दिन पहले ही बस्तर में मतदान संपन्न हुए हैं। बस्तर में इस बार रिकार्ड मतदान हुआ और इस बीच नक्सली मुवमेंट भी बढ़ा। मतदान के पहले 16 अप्रैल को सुरक्षाबलों ने 29 नक्सिलयों को ढेर किया। मतदान खत्म होने के बाद रविवार को फिर एक एनकाउंटर हुआ। मिली जानकारी के अनुसार भैरमगढ़ केशकुतुल इलाके में सर्चिंग के लिए निकले जवानों पर पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग कर दी।

नक्सलियों द्वारा फायरिंग शुरू किए जाने के बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला। जवाबी फायरिंग में नक्सलियों पर जवान भारी पड़े और उन्हें उल्टे पैर भागना पड़ा। इसके बाद सर्चिंग में सुरक्षाबलों ने नक्सली का शव बरामद किया है। मौके से पुलिस ने हथियार व विस्फोटक भी बरामद किया है। फिलहाल घटना स्थल के आसपास नक्सलियों की सर्चिंग जारी है।