Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
भिलाई। शहर में पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा संचालित पेट्रोल पंपों में आम लोगों को पेट्रोल व डीजल नहीं दिया जाएगा। इसे लेकर जिले के में पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा संचालित सेक्टर 6, भिलाई -3 और नेवई के पुलिस पेट्रोल पंप पर पहले से सूचना चस्पा किया गया है। दरअसल दुर्ग पुलिस ने यह कदम एक अभियान के तहत उठाया है। वाहन चालकों के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता को लेकर दुर्ग पुलिस ने फिर एक बार आज से अभियान शुरू किया है। इस बार अभियान का थीम फॉलो गुड हैबिट्स 21 डेज चैलेंज रखा गया है।
इस थीम का पोस्टर आज एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने लांच किया। उन्होंने दुपहिया व चारपहिया वाहन चालकों को आज से 21 दिन तक हेलमेट व सीट बेल्ट अपनाने के प्रति जागरूक किया है। एसपी का मानना है कि 21 दिन तक लगातार हेलमेट व सीट बेल्ट अपनाने से इसकी आदत बन जाएगी। फॉलो गुड हैबिट्स 21 डेज चैलेंज अभियान का आगाज होने के साथ ही आज से दुर्ग पुलिस ने अपने द्वारा संचालित पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट दुपहिया और सीट बेल्ट नहीं अपनाने वाले चार पहिया वाहन चालकों को इंधन देना बंद कर दिया है।
हेलमेट व सीटबेल्ट लगाने वालों को दिया गया ईंधन
पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा संचालित तीनों ही पेट्रोल पंप में शनिवार से हेलमेट पहनकर आने वाले दुपहिया और सीट बेल्ट बांधकर आए चार पहिया वाहन चालकों को ही पेट्रोल व डीजल दी गई। एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि ऐसा निर्णय आज से सिर्फ पुलिस द्वारा संचालित जिले के तीन पेट्रोल पंपों में लागू किया गया है। इससे राजस्व में कमी होने की कोई परवाह नहीं है। निजी पेट्रोल पंपों पर इसे लागू करने का निर्णय वहां के मालिकों के स्वविवेक पर छोड़ दिया गया है।
एसपी ने लॉन्च किया पोस्टर
एसपी जितेन्द्र शुक्ला के कार्यालय में शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसपी जितेन्द्र शुक्ला सहित अधिकारियों ने कार्यक्रम में यातायात जागरूकता के लिए एक पोस्टर लांच किया। इस पोस्टर में दुपहिया वाहन चालकों के लिए 21 दिन तक अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की अपील की गई है। ऐसी ही अपील चार पहिया वाहन चालकों के लिए सीट बेल्ट अपनाने को लेकर किया गया है। एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि वाहन चलाते समय चालक के हेलमेट व सीट बेल्ट पहने रहने से दुर्घटना में जान का जोखिम कम रहता है।
फॉलो गुड हैबिट्स 21 डेज चैलेंज से बदलेगी मानसिकता
एसपी शुक्ला ने बतया कि समय-समय पर पुलिस द्वारा चलाए जाने वाले जागरूकता अभियान के चलते काफी वाहन चालक हेलमेट व सीट बेल्ट अपनाने लगे हैं। लेकिन अभी भी अनेक वाहन चालकों में हेलमेट और सीट बेल्ट अपनाने के प्रति उदासीनता बनी हुई है। ऐसे लोगों को फिर एक बार जागरूक करने फॉलो गुड हैबिट्स 21 डेज चैलेंज अभियान आज से शुरू किया जा रहा है। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस सड़क पर तैनात होकर वाहन चालकों को जागरूक करने में लगी रहेगी। इससे लोगों की मानसिकता में बदलाव आएगा। कार्यक्रम के दौरान एएसपी भिलाई शहर सुखनंदन राठौर, एएसपी दुर्ग शहर अभिषेक झा, एएसपी ग्रामीण वेदव्रत सिरमौर और डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थे।