Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
बीजापुर। जिले के पीडिया के जंगलों में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में मारे गए सभी 12 नक्सलियों की पहचान हो गई। शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी जितेन्द्र यादव ने प्रेसवार्ता कर सभी नक्सलियों की पहचान बताई। साथ ही मुठभेड़ से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी दी। एसपी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में दो पर 8-8 लाख का इनाम था। वहीं कुल 30 लाख रुपए के इनामी नक्सली इस मुठभेड़ में मारे गए। मौके से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं।
एसपी जितेन्द्र यादव ने बताया कि बीजापुर का पीडिया इलाका दक्षिण बस्तर डिविजनल नक्सलियों का गढ माना जाता है। इस क्षेत्र में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया गया जिसमें कोबरा, डीआरजी, सीआरपीएफ और एसटीएफ के जवानों ने मोर्चा संभाला। एसपी ने बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र के अंर्तगत पीडिया के जंगलों में सुबह पांच बजे से शाम छः बजे तक पुलिस और नक्सलियो की मुठभेड चलती रही। इस अभियान में कोबरा डीआरजी सीआरपीएफ और एसटीएफ के जवानों के साथ मुठभेड हुई। मुठभेड में जवानों ने 12 नक्सलियों को ढेर कर शव बरामद किया है।
मुठभेड़ में यह नक्सली मारे गए
मारे गए नक्सलियों में बुधु ओयाम मिलिटी कम्पनी नम्बर दो सदस्य पीपीसीएम पता मल्लेपल्ली थाना बासागुडा इनामी आठ लाख, कल्लू पुनेम मिलिटी कम्पनी नम्बर दो सदस्य पीपीसीएम इनामी आठ लाख, लक्खे कुंजाम एसीएम गंगालूर एरिया कमेटी इतावार थाना गंगालूर इनामी पांच लाख ,भीमा कारम मिलिटी प्लाटून नम्बर 12 सदस्य पीपीसीएम इनामी पांच लाख, सन्नू लेकाम मिलिशिया प्लाटून कमांडर पीडिया आरपीसी पीडिया थाना गंगालूर इनामी दो लाख, सुखराम अवलम जनताना सरकार उपाध्यक्ष पीडिया आरपीसी, पीडिया थाना गंगालूर इनामी दो लाख, चैतू कुंजाम मिलिशिया सदस्य पीडिया आरपीसी पता इतावार थाना गंगालूर इनामी तीस हजार, सुनीता कुंजाम मिलिशिया सदस्य पीडिया आरपीसी इतावार थाना गंगालूर इनामी तीस हजार, सन्नू अवलम भूमकाल मिलिशिया सदस्य पीडिया आरपीसी पीडिया थाना गंगालूर इनामी तीस हजार, जोगा बरसी मिलिशिया सदस्य पीडिया आरपीसी इतावार थाना गंगालूर इनामी तीस हजार, भीमा ओयाम मिलिशिया सदस्य आरपीसी पीडिया थाना गंगालूर इनामी 10 हजार, दुला तामो मिलिशिया सदस्य पीडिया आरपीसी पीडिया थाना गंगालूर 10 हजार राशि घोषित था।
मुठभेड़ में तीन नक्सली भी घायल
एसपी जितेन्द्र यादव ने बताया कि आईईडी की चपेट में आने से सुरक्षाबल के दो जवान घायल हुए हैं। वहीं क्रॉस फायरिंग के दौरान एक ग्रामीण घायल अवस्था में मिला है। इसके अलावा मुठभेड में तीन नक्सली भी घायल हुए हैं।जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसपी जितेन्द्र यादव ने बताया कि इस अभियान में यह भी देखने को मिला कि सुबह पहली मुठभेड के बाद नक्सलियों ने अपने कपड़े बदले और ग्रामीणों के साथ शामिल हो गये थे।
पालनार एवं मुतवेंडी कैम्प पर हमला करने का था प्लान
एसपी ने बताया कि टीसीओसी के लिए नक्सली एकत्रित हुए थे और उनकी पालनार एवं मुतवेंडी कैम्प पर हमला करने की योजना थी। पीड़िया के जंगल में नक्सली संगठन के एसजेडसी सदस्य चैतु, लेंगु एवं पापाराव, पीएलजीए कंपनी नम्बर 02 कमांडर वेल्ला, DVC सचिव हुंगा, प्लाटून नम्बर 13 कमांडर झीतरू, प्लाटून नम्बर 12 कमांडर सुखराम, मलांगिर एरिया कमेटी प्लाटून नम्बर 24 कमांडर जयलाल, गंगालूर एरिया कमेटी सचिव दिनेश मोड़ियम एवं अन्य 100-150 सशस्त्र नक्सली की उपस्थिति की सूचना पर मुठभेड हुई।