Bijapur : नए सुरक्षा बल कैंप पर नक्सलियों ने दागे UBGL, 6 आईईडी भी मिले, पुलिस ने तेज की सर्चिंग


बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार को नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के नए कैंप पर यूबीजीएल (अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर ) से हमला किया है। हमले के बाद जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की तो नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग निकले।

मिली जानकारी के मुताबिक, गुंडम में सुरक्षाबलों के नये कैम्प पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। मौके से 5-5 किलो के 6 आईईडी जवानों ने बरामद किए हैं। हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं। गुंडम इलाके में सुरक्षाबलों ने गुरुवार को नया कैंप बनाया है। कैम्प स्थापना के बाद दोपहर 1 से डेढ़ बजे के बीच नक्सलियों ने बीजीएल से कैम्प पर हमला करना शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी शुरू कर दी और नक्सलियों को भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। गोलीबारी के बाद इलाके में सर्चिंग के दौरान बीडीएस की टीम ने 5-5 किलोग्राम के 6 आईईडी बरामद किये गये हैं।

बता दें जहां सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों का प्रभाव करने के लिए कैंपों का निर्माण किया जा रहा है। इन क्षेत्रों में नक्सलियों की उपस्थिति को कम करने यह कदम उठाए जा रहे हैं। नए कैंप खुलने से नक्सली बौखला रहे हैं और लगातार कैंपों को निशाना बनाया जा रहा है। आज भी नक्सलियों ने निर्माणाधीन कैम्पों पर हमला कर दिया, ताकि काम रुक जाये, लेकिन जवानों ने बहादुरी से मुकाबला करते हुए उन्हें खदेड़ किया। साथ ही जवानों ने नक्सलियों के आईईडी को  निष्क्रिय कर दिया है। नक्सली बड़े हमले की फिराक में थे लेकिन जवानों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से उनके मंसूबों पर पानी फिर गया।