Bilaspur News : चुनाव बहिष्कार के बावजूद लोगों को दबाव बनाकर पटवारी द्वारा वोटिंग कराने का प्रयास, कलेक्टर को सौंपा शिकायत पत्र


Bilaspur News : बिलासपुर :  बिलासपुर जिले के बोदरी तहसील के ग्राम डड़हा के नागरिक आज बिलासपुर कलेक्ट्रेट मे एकत्रित हुए और उन्होंने कलेक्टर को शिकायती पत्र सौंपा… पत्र में उन्होंने कहा है कि पूर्व में ही गांव में सड़क की समस्या के कारण उन्होंने सामूहिक रूप से मतदान का बहिष्कार करने की जानकारी दे दी थी…

Bilaspur News : जिसके बाद स्थानीय पटवारी ने दबाव बनाकर कुछ लोगों से वहां मतदान कराने का प्रयास किया गया… इसका विरोध करने पर ग्रामीणों और पटवारी पराग महिलांगे के बीच विवाद भी हुआ… ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में इस तरह दबाव बनाकर मतदान करवाने का प्रयास उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन है…

पूरे मामले में ग्रामीणों ने दोषी पटवारी पर कार्रवाई और 40 साल से लंबित सड़क के निर्माण की मांग कलेक्टर से रखी… जिसपर कलेक्टर अवनीश शरण ने ग्रामीणों को जांच कराने और सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया…