Borai Police 80 किलो गांजा परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार


Borai Police धमतरी के बोराई पुलिस ने एक बार फिर गांजा तस्करी पर बड़ी कार्यवाही की है. ट्रक से गांजा की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 80 किलो गांजा जब्त किया है. जब्त गांजा की कीमत 16 लाख रुपये बताये जा रहे है. गांजा और ट्रक समेत जब्त सामानों की कीमत 34 लाख 4 हजार 500 रुपये बताया जा रहा है. बोराई चेक पोस्ट में चेकिंग के दौरान कार्यवाही की गई है. पकड़े गए दोनो आरोपी एमपी के रहने वाले है. पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत दोनो को जेल भेज दिया है……

Borai Police  दरअसल धमतरी एसपी प्रशान्त ठाकुर के निर्देशन में शुक्रवार को थाना प्रभारी बोराई राजेश जगत और पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी पाईंट एवं जांच कार्यवाही की जा रही थी तभी उडिसा के तरफ से आते एक ट्रक को थाना बोराई के सामने बैरियर नाका के पास संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया जिसमें दो व्यक्ति बैठे मिले पुछताछ में गतिविधी संदिग्ध लगी ट्रक की तलाशी लेने पर चार अलग-अलग बोरियों में 80 किलो गांजा किमती करीबन लगभग 16 लाख रूपये का जप्त किया गया. इसके साथ ही ट्रक और 2 मोबाइल भी जब्त किए गए है. बताया गया कि गांजा समेत जब्त सामानों की कीमत 34 लाख 4 हजार 500 रुपये है…

Borai Police  पकड़े गए आरोपियों में चन्द्रभान सिंह और यशंवत साहू दोनो मध्यप्रदेश के रहने वाले है फिलहाल पुलिस ने दोनों को नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है…