पहले से 100% बेहतर होगी ब्रह्मास्त्र-2, दूसरा पार्ट जल्द लाउंगा: अयान मुखर्जी


ब्रह्मास्त्र पार्ट वन-शिवा ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। इस फिल्म को बनने में लगभग 10 सालों का समय लग गया। लेकिन दूसरे पार्ट को तैयार करने में अयान मुखर्जी अब इतना समय नहीं लेना चाहते हैं।

हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्यू में अयान ने बताया कि वो अपनी इस फिल्म के दूसरे पार्ट का काम जल्द से जल्द खत्म करने का मन बना रहे हैं। इतना ही नहीं अयान का मानना है कि अगर वो दूसरे पार्ट को बनाने में 10 साल जितना समय लगाएंगे, तो उनकी फिल्म फिल्म देखने कोई नहीं आएगा।

ब्रह्मास्त्र 2 पहले से बेहतर होगी- अयान
मीडिया इंटरव्यू में अयान ने बताया कि उन्होंने फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 पर काम शुरू कर दिया था। बातचीत के दौरान अयान के कहा- ‘हमने काम शुरू कर दिया है, कुछ समय में फिल्म बनकर तैयार हो जाएगी। मैं 100 % दावा करता हूं कि ये पिछले दस सालों में बनी फिल्म से जल्दी और बेहतर होगी।’

हम इसे जल्द से जल्द लांच करने की तैयारी में हैं-अयान
अयान ने आगे कहा- ‘अगर मैं इस फिल्म को तैयार करने में अगले 10 साल और लेता हूं तो ब्रह्मास्त्र 2 देखने कोई भी नहीं आएगा। हम जल्द से जल्द फिल्म का काम पूरा करना चाहेंगे।’

2025 में आएगा ब्रह्मास्त्र-2 – अयान
कुछ समय पहले इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में अयान ने ब्रह्मास्त्र पार्ट 2- देव के बारे में बात की थी। इस दौरान उन्होंने बताया था कि वो फिल्म को 2025 तक खत्म करना चाहते हैं।

बातचीत के दौरान अयान ने कहा था- ‘हमारा लक्ष्य है कि हम इस फिल्म को बनाना चाहते हैं और यह तीन साल बाद आएगी। अब हम सीख गए हैं कि इस तरह की फिल्में कैसे तैयार की जाती हैं।’इतना ही नही सीक्वल के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि पार्ट 2 देव में बैक स्टोरी के साथ-साथ प्रेजेंट में भी चलती रहेगी।

क्रिटिक्स और ऑडियंस को इंप्रेस नहीं कर पाई थी ब्रह्मास्त्र
भले ही ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था, इसके बावजूद फिल्म ऑडियंस और क्रिटिक्स को इंप्रेस करने में असफल रही थी। अयान ने खुद फिल्म की कमजोरी को स्वीकार करते हुए कहा था- यह अवॉर्ड जीतने वाली फिल्मों में से नहीं थी, यह महज एक पॉपुलर फिल्म थी।’

मुझे नहीं लगता है कि ब्रह्मास्त्र के लिए मैं यह अवॉर्ड डिजर्व करता हूं- रणबीर
रणबीर कपूर को हाल ही में इस फिल्म के लिए दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इस बारे में बात करते हुए रणबीर ने कहा था- मुझे नहीं लगता है कि ब्रह्मास्त्र के लिए मैं यह अवॉर्ड डिजर्व करता हूं। वो बहुत बड़ी एक्टिंग परफॉर्मेंस नहीं थी।