Braking :   वाहन चेकिंग जोरो पर,किसी आरोपी पर कार्यवाही तो कोई बना जेब गरम करने का जरिया


Braking :  मगरलोड। पुलिस अधीक्षक प्रशांंत ठाकुर ने आगामी विधानसभा के मद्देनजर,नजर लगातार आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग किये जाने के सख्त निर्देश दिये हैं एवं सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब,गांजा,अवैध कारोबारियों पर अभियान चलाकर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये हैं। लेकिन पुलिस ऐसे कारोबारियों से अनभिज्ञ है या अंजान बन बैठे है समझ से परे है जिससे पुलिस प्रशासन की कार्यवाही पर सवाल उठना लाजमी है!

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार बीते दिनों जिले के एक थाना क्षेत्र में हुए एक कार्यवाही में यह ज्ञात हुआ है की एक अवैध कारोबारी के साठगांठ से अवैध कार्यों में संलिप्त लोगो की जानकारी मांगकर एक के बाद एक कार्यवाही को अंजाम दिया रहा जिसमे वसूली कर जेब भरने की बात भी सामने आ रही !

Braking :  दरअसल बीते दिनों हुए कार्यवाही के बाद से पुलिस अवैध कारोबारियों से एक सर्कल की तरह एक दूसरे से पूछताछ कर नाम नही बताने पर बड़ी कार्यवाही करने की बात कहकर सुर्खियां बटोर रही साथ ही जेब भी गरम कर रही !

बता दे की चौकी व चौकी क्षेत्र में पूछताछ के लिए उठाया जा रहा फिर बड़े अधिकारी के पास बकायदा पेश भी किया जा रहा लेकिन वहां ऐसा क्या जादू हो जा रहा की अवैध कारोबारी पर कार्यवाही नही दिख रही!

बीते दिनों हुए इस कार्यवाही में पुलिस दो अवैध कारोबारी को पकड़ती है लेकिन जारी प्रेसनोट में केवल एक अवैध कारोबारी का नाम सामने आता है ! ऐसे में एक अवैध कारोबारी के उपर आखिरकार पुलिस प्रशासन क्यों मेहरबान हो गई या कुछ और मामला है ! ऐसे में उच्चाधिकारियों के निर्देशो का पालन कैसे होगा ?

Braking :  वही विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक मामले तीन आरोपी था। लेकीन पुलिस ने सिर्फ एक ही व्यक्ति पर ही कार्यवाही किया जाने की बात सामने आ रही है। लेकिन इस मामले मगरलोड़ थाना प्रभारी चंद्रकांत साहू से पक्ष लेने की कोशिश किया गया, तो तमाम आरोपो को गलत बताया है।