Breaking News : हिट एंड रन के नए कानून को लेकर ड्राइवर हड़ताल पर, पेट्रोल पंपों पर लगी कतार… शहर के आधे से ज्यादा पंप खाली


भिलाई। केंद्र सरकार ने हिट एंड रन के नये कानून को लागू कर दिया है। इस कानून लागू होने के बाद से ही इसका देश भर में विरोध हो रहा है। देशभर के ट्रक ड्राइवरों में भारी गुस्सा देखा जा रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी ट्रक ड्राइवर व ट्रांसपोर्ट से जुड़े संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया। इसके कारण ट्रक-टैंकर जैसे वाहनों के पहिए थम गए। इसका असर यह हुआ कि शहर के अधिकतर पंपों में भारी भीड़ लग गई। दुर्ग भिलाई सहित छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों में पेट्रोल व डीजल डलवाने लोग जमा हुए। देर रात तक पंपों में भीड़ रही। हालात यह रहे कि कई पंपों में तेल ही खत्म हो गया।

31 दिसंबर को शहर के तमाम पेट्रोल पंपों में अचानक लोगों की भीड़ बढ़ने लगी। अचानक भीड़ को देख पंप संचालक भी सकते में थे। आखिर इस तरह लोग अचानक पेट्रोल व डीजल के लिए इतने पेनिक क्यों हो गए। पता चला कि केन्द्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि हिट एंड रन के नये क़ानून के चलते ट्रक ड्राइवयर्स लम्बी हड़ताल पर जा सकते है। अगर ड्राइवर हड़ताल पर गए तो लोगों को पेट्रोल और डीजल के लिए परेशान होना पड़ेगा। इसके कारण पंपों में तेल सप्लाई वाले टैंकर चालक भी हड़ताल पर रहेंगे और लोगों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। यह खबर ऐसे फैली कि देखते ही देखते शहर के तमाम पेट्रेाल पंपों में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी तो देर रात तक जारी रही।

जानिए क्या है नया हिट एंड रन कानून
हिट एंड रन केस को लेकर पहले से कानून है लेकिन अब केंद्र सरकार नया कानून लेकर आई है। अभी तक हिट एंड रन में ड्राइवर की थाने से जमानत हो जाती है साथ ही दो साल की सजा का प्रावधान भी है। भारतीय न्याय संहिता 2023 में हुए संशोधन के बाद हिट एंड रन के मामलों में दोषी ड्राइवर पर 7 लाख रुपये तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रविधान है। यही नहीं यह भी किया गया है कि यदि किसी ड्राइवर के हाथों दुर्घटना होती है तो उसे घायल को अस्पताल तक छोड़ना पडे़गा। इन कानूनों का वे विरोध कर रहे हैं। इस कानून के लागू होने के बाद से विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

पेट्रोल पंप में लगी कतार

नए साल का पहले दिन पंपों की कतार से शुरू
ड्राइवरों की हड़ताल का खौफ ऐसा है कि दुर्ग भिलाई में नए साल के पहले दिन की शुरुआत पेट्रोल पंपों में कतार के साथ शुरू हुई। 31 दिसंबर की रात को पंपों से वापस लौटने वाले सुबह से ही पंप पर लाइन लगाते देखे गए। दुर्ग भिलाई सहित आसपास के तमाम पेट्रोल पंप में लंबी लंबी कतारें देखने को मिली। कई पंपों में तेल खत्म हो गया तो उसे बंद करना पड़ गया। अब उन पंपों में टैंकर का इंतजार किया जा रहा है। जिन पंपों में पेट्रोल व डीजल खत्म हुआ है वहां पेट्रोल-डीजल पहुंचेगा या नहीं इसकी भी उम्मीद नहीं है। हालांकि पंप संचालकों का कहना है कि लोगों को पेनिक होने की जरूरत नहीं है आम दिनों की तरह की पेट्रोल व डीजल मिलता रहेागा।

हड़ताल की जानकारी मिलते की मचा हड़कंप
हड़ताल की जानकारी मिलते ही शहर में हड़कंप मच गया। हर कोई अपने वाहन में डीजल-पेट्रोल भरवाने के लिए कतार में खड़ा रहा। जो लोग एक या दो लीटर ईंधन अपने वाहन में भरवाते थे, वे टैंक फुल करवाते नजर आए। यही नहीं जिन पेट्रोल पंप में कम भीड़ रहती थी, वहां लंबी कतार लगी रही। जिन्हें पेट्रोल-डीजल मिल गया, वह अपने को खुशनसीब मान रहा था। इस बीच कई पंपों से लोगों को बिना ईंधन के वापस लौटना पड़ा। पंप का टैंक ही खाली हो गया। कई लोगों का नए साल के जश्न का प्लान कैंसिल पड़ गई है क्योंकि उनके वाहनों में पर्याप्त ईंधन नहीं है।