Breaking News : रेल मंत्री के आश्वासन के बाद जगी आस, जल्द शुरू हो सकती है दुर्ग से पलासा-बरहमपुर तक नई एक्सप्रेस


भिलाई। दुर्ग से पलासा आंध्रप्रदेश व बरहमपुर ओड़िशा तक सीधी रेल सेवा की बरसों पुरानी मांग पूरी होने की आस जगी है। आंध्र उत्कल संघर्ष समिति के अध्यक्ष के उमाशंकर राव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और एक बार फिर से अपनी मांगों को दोहराया। इस दौरान दुर्ग सांसद विजय बघेल भी मौजूद रहे। रेल मंत्री ने दुर्ग से पलासा, बरहमपुर तक सीधी रेल सेवा जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया है। रेल मंत्री के आश्वासन के बाद भिलाई-दुर्ग व रायपुर में रहने वाले आंध्र-ओड़िशा के लोगों को नई एक्सप्रेस सेवा के शुरू होने की उम्मीद जगी है।

आंध्र उत्कल संघर्ष समिति के अध्यक्ष के. उमाशंकर राव ने बताया कि एक साल पहले भी हमने रेल मंत्री से मुलाकात की थी । उस दौरान भी उन्होंने आश्वासन दिया लेकिन एक साल पूरा होने के बाद भी मांग पूरी नहीं हुई। दुर्ग सांसद विजय बघेल की पहल पर इस फिर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात हुई। इस बार अश्विणी वैष्णव ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही दुर्ग से पलासा आंध्रप्रदेश व बरहमपुर ओड़िशा तक व्हाया विजयनगरम होते हुए नई ट्रेन शुरू करेंगे। के उमाशंकर राव ने बताया कि नई रेल की सौगात मिलने से दुर्ग, भिलाई, चरोदा,कुम्हारी, रायपुर एवं  तटीय आंध्र प्रदेश एवं उड़ीसा  राज्य के लोगों को रेल यात्रा का सुविधा उपलब्ध होगी।

तीन बार बदलनी पड़ती है ट्रेन
के. उमाशंकर राव ने बताया कि वर्तमान दुर्ग से पलासा, बरहमपुर तक जाने आने मे रेल सुविधाओं का अभाव है। दुर्ग से पलासा व बरहमपुर तक दूरी क्रमशः 505 व  722 किलोमीटर है। इस दूरी को तय करने में तीन ट्रेनें बदलनी पड़ती है। जिसके कारण बुजुर्गो, महिलाओ एवं बच्चों के साथ यात्रा करना बहुत ही मुश्किल हो रहा है। आदिलीला फाउंडेशन के प्रमुख डॉ आदिनारायण ने मुलाकात के दौरान रेल मंत्री से कहा कि आप शीघ्र ही नई रेल प्रारंभ करने की घोषण करें। इसके बाद रेल मंत्री ने आश्वस्त किया कि जल्द इसकी घोषणा की जाएगी। रेलमंत्री से मुलाकात के दौरान समित की ओर से एल श्रीनिवास राव, बी राजेन्द्र प्रसाद, के चन्द्रशेखर, रोशन ताम्रकार, सौरभ चौबे आदि उपस्थित रहे।