Breaking News : पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की पहाड़ी कोरवा महिला मनकुंवारी से की वर्चुअली चर्चा, योजनाओं की जानकारी


रायपुर। पीएम जनमन योजना के तहत जशपुर जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बगीचा में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े। इस मौके पर उन्होंने जशपुर जिले की पहाड़ी कोरवा महिला मनकुंवारी बाई से सीधा संवाद किया। वर्चुअली की गई इस चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न योजनाओं की लाभार्थी मनकुंवारी बाई से फीडबैक लिया। मनकुंवारी बाई ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संवाद के दौरान बताया कि उन्हें किन किन योजनाओं का लाभ मिला और इससे उनके जीवन में क्या बदलाव आया। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व विधायक गोमती साय के साथ बड़ी संख्या में छात्र व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले मनकुंवारी का स्वागत किया और संवाद शुरू किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मनकुंवारी से पूछा कि उन्हें किन किन योजनाओं का लाभ मिला है। इस पर मनकुंवारी ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, नलजल योजना आदि का लाभ मिला है। मनकुवांरी ने प्रधानमंत्री को बताया कि वह अब पक्के आवास में रह रही है। जिससे उनका जीवन आसान हो गया है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार की विभिन्न योजना लाभ लेने के साथ ही वे इसके लिए लोगों को भी जागरुक कर रही हैं।

अब मिल रहा है साफ व स्वच्छ पानी
मनकुंवारी ने पीएम मोदी को बताया कि उनके घर पर नलजल योजना के तहत नल कनेक्शन लग गया है। पहले उन्हें काफी दूर पानी के लिए जाना होता था। गंदा पानी पीने से बीमारी का खतरा भी रहता था। योजना के तहत अब घर पर नल कनेक्शन लग गया है और अब साफ पानी मिल रहा है। हम पहाड़ी कोरवा हैं, हम पहाड़ों में रहने वाले हैं, पीने का पानी हम सबके लिए एक बड़ी चुनौती थी लेकिन आज सरकार ने घर तक पीने का साफ पानी पहुंचा दिया है। मनकुंवारी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के बारे भी बताया। उन्होंने कहा कि योजना के तहत उसे गैस कनेक्शन मिला है। अब धुएं से मुक्ति मिल गई है। वहीं खाना भी जल्दी बन जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूछा कि वह गैस पर कोई नई चीज बनाती है या नहीं? इस पर मनकुंवारी ने बताया कि वह खाना बना लेती है।

स्वयं सहायता समूह की गतिविधियां भी बताई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मनकुंवारी से उनके समूह के बारे में पूछा। इस पर उन्होंने बताया कि वह दीप स्व सहायता समूह चला रही हैं। समूह में 12 महिलाएं जुड़ी हुई है। समूह के माध्यम से दोना पत्तल का काम कर रही हैं। अब तक 8500 रुपए का दोना पत्तल वह बना चुकी है। प्रधानमंत्री ने पूछा कि दोना पत्तल की बिक्री होती है या नहीं तो उसने बताया कि हो जाता है। मनकुंवारी ने बताया कि इसके अलावा वह पहाड़ी कोरवा लोगों के घर जाकर उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी देती हैं। आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड व राशन कार्ड बनवाने में उनकी मदद करती हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जताया आभार
मनकुंवारी से चर्चा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काफी प्रभावित हुए। वे यह जानकर खुश हुए कि उनके सरकार की योजनाओं का लाभ आदिवासी समुदाय को मिल रहा है और इससे उनके जीवन में काफी सुधार भी हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मनकुंवारी का आभार जताते हुए कहा कि आपने न सिर्फ योजनाओं का लाभ लिया बल्कि योजनाओं के संबंध में लोगों को भी जागरुक कर रही हैं। स्वयं के साथ आप दूसरों को भी लाभ देने का काम कर रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि  जब योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिलता है तो प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है। कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी यहां मौजूद लाभार्थियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार की प्राथमिकताओं की जानकारी भी दी।