Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार की सुबह जवानों व नक्सिलयों के बीच मुठभेड़ हो गई। घटना में सीआरपीएफ का एक एसआई शहीद हो गए हैं। वहीं एक कांस्टेबल को गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद जवानों ने सर्चिंग तेज कर दी है। वहीं घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया है। घटना के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शहीद जवान को नमन किया है और घायल जवान को उचित इलाज मुहैय्या कराने का निर्देश दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 7 बजे थाना जगरगुंडा अंतर्गत कैंप बेदरे से सीआरपीएफ 165 वी बटालियन की कंपनी उर्सांगल की तरफ ऑपरेशन पर निकले थे। ऑपरेशन के दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला। मुठभेड़ के दौरान 165 वी बटालियन के सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी शहीद हो गए एवं कांस्टेबल रामू गोली लगने से घायल हो गये । घायल जवान को प्राथमिक उपचार कर उचित उपचार हेतु हेलीकॉप्टर के माध्यम से एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया है। घटना के बाद आस पास के इलाके को सर्च कर 4 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सीआरपीएफ, कोबरा एवं जिला बल के द्वारा आस पास के इलाके की सघन सर्चिंग की जा रही है ।
सीएम साय ने किया शहादत को नमन
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुकमा जिले के जगरगुंडा में सीआरपीएफ के 165वीं बटालियन की माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी की शहादत को नमन किया है। उन्होंने घटना पर गहन शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार जनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घटना में घायल जवान कांस्टेबल रामू के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। रामू को उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया है।